ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: प्रवीण कुमार की प्रभावी गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के अर्धशतक से गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीन हार के क्रम को तोड़कर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गया। प्रवीण कुमार (19 रन पर दो विकेट) की कहर बरपाती गेंदों के सामने केकेआर ने छठे ओवर में 24 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद साकिब अल हसन (नाबाद 66) और यूसुफ पठान (नाबाद 63) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 134 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर चार विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 11 ओवर में 115 रन बनाने में सफल रही। साकिब ने 49 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के मारे जबकि पठान की 41 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। लायंस ने इसके जवाब में दिनेश कार्तिक (51) की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। आरोन फिंच ने अंत में सिर्फ 10 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली।

विशाखापट्टनम: शिखर धवन की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की आकर्षक पारियों और अनुभवी आशीष नेहरा और बांग्लादेश की सनसनी मुस्ताफिजुर रहमान की कहर बरपाती गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नौ के मैच में रविवार यहां मुंबई इंडियन्स को चारों खाने चित करके 85 रन की करारी शिकस्त दी। धवन ने 57 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली। उन्होंने डेविड वार्नर (33 गेंदों पर 48) और युवराज सिंह (23 गेंदों पर 39) दोनों के साथ पहले और तीसरे विकेट के लिये 85-85 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 177 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। नेहरा ने शुरू में ही मुंबई की चूलें हिला कर रखी थी। बड़े लक्ष्य के सामने मुंबई की आधी टीम 30 रन पर पवेलियन लौट गयी। विकेट गिरने का क्रम यहीं पर नहीं थमा और आखिर में मुंबई की पूरी टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गयी। नेहरा ने 15 रन देकर तीन जबकि मुस्तफिजुर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये। बरिंदर सरन ने 18 रन देकर दो जबकि मोएजिस हेनरिक्स और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

नई दिल्ली: भारत की दो महिला पहलवानों ने रियो में होने वाले ओलंपिक के लिये टिकट कटाकर इतिहास रच दिया। शनिवार को अपने बेहतरीन खेल की बदौलत विनेश फोगाट और साक्षी फोगाट ने ओलंपिक टिकट अपने नाम कर लिया। इस्तांबुल में खेले जा रहे दूसरे ओलंपिक क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में विनेश ने 48 किग्रा वर्ग में जबकि साक्षी ने 58 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश की थी और खेलों में इस महाकुंभ में खेलने का मौका हासिल कर लिया। अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले ओलंपिक टिकट पाने का यह अंतिम मौका है।

मोहाली: मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ने के बाद तीन विकेट भी चटकाए, जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ रन से हरा दिया। पंजाब ने स्टोइनिस (52) और रिद्धिमान साहा (52) के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 58 रन की साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल 9 में उसका सर्वोच्च स्कोर है। दिल्ली की टीम इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डिकाक (52) और संजू सैमसन (49) के बीच पहले विकेट की 70 रन की तेजतर्रार साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से स्टोइनिस ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मोहित शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च किए। पंजाब की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं, लेकिन टीम अंतिम स्थान पर ही है। नौ मैचों में लगातार दूसरी हार के बाद दिल्ली के पांच जीत से 10 अंक हैं, लेकिन वह तीसरे स्थान पर बरकरार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख