ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मैड्रिड: ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने रफाल नडाल को मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। वर्ल्ड नंबर 5 टेनिस खिलाड़ी नडाल को सेमीफाइनल में 7-5, 6-4 से हार मिली तो मर्रे ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। नडाल के लिए यह 13 लगातार जीत के बाद पहली हार है। मैच के शुरुआत से ही डिफेंडिंग चैंपियन मर्रे ने 9 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल की चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और दो घंटे और 11 मिनट तक चले मैच को जीत लिया। नडाल पिछले एक महीने से शानदार फ़ॉर्म में चल रहे थे। 29 साल के नडाल ने मोंटे कार्लो और बार्सिलोना ओपन पिछले महीने जीता है। 28 साल के खिलाड़ी मर्रे का रविवार को होने वाले फाइनल में मुकाबला केई निशिकोरी और नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले विजेता से होगा। मर्रे अगर मैड्रिड ओपन जीतते हैं तो वे वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में नंबर 2 पर बरकरार रहेंगे नहीं तो रॉजर फेडरर नंबर 2 पर कब्जा कर लेंगे।

बेंगलूरु: शानदार फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आज (शनिवार) आईपीएल के मैच में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को सात विकेट से हरा दिया। पुणे ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर अजिंक्य रहाणे और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में बेंगलूर ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 195 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में दूसरा शतक जड़ते हुए 59 गेंद में नाबाद 108 रन बनाये जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल थे। इस जीत के बावजूद बेंगलूर आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के बाद सिर्फ छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं पुणे के 10 मैचों में छह ही अंक है लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वह छठे स्थान पर है। मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलूर की शुरुआत बेहतरीन रही। कोहली और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 94 रन जोड़े। राहुल को एडम जाम्पा ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर जार्ज बेली के हाथों लपकवाया। उसने 35 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एबी डिविलियर्स (1) भी तिसारा परेरा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। शेन वाटसन ने कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए सिर्फ 13 गेंद में 36 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे।

मारलो (इंग्लैंड): भारतीय महिला हाकी टीम यहां चल रही पांच मैचों की सीरीज में ब्रिटेन से 1 . 2 हार गयी जो उसकी लगातार दूसरी शिकस्त है। इस तरह भारतीय टीम सीरीज में मेजबानों से 0 . 2 से पिछड़ रही है। मेहमान टीम ने पहले क्वार्टर में दबदबे भरा प्रदर्शन किया। लेकिन फिर मेजबानों ने दबाव डालना शुरू किया और 15वें मिनट में गोल हुआ। लेघ ने ब्रिटेन के लिये पहला गोल दागा। दूसरे क्वार्टर के शुरूआती मिनट में ब्रिटेन को पेनल्टी कार्नर मिला और कलेन इसे गोल में तब्दील कर स्कोर 2 . 0 कर दिया। हाफ टाइम तक उन्होंने इस बढ़त को कायम रखा। भारत ने तीसरे क्वार्टर में 32वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन ब्रिटिश रक्षापंक्ति ने इसे असफल कर दिया। भारतीय टीम फिर भी एक गोल करने में सफल रही और क्वार्टर में केवल एक गोल से पिछड़ रही थी। भारत के लिये ग्रेस ने गोल दागा। चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। भारतीय मुख्य कोच नील हागवुड ने मैच के बारे में कहा, ‘‘हमने इसमें काफी सुधरा हुआ प्रदर्शन किया।

कराची: ब्रिटेन उच्चायोग द्वारा पाकिस्तान के आठ पूर्व ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिये जाने के कारण इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान की वेटरन टीमों के बीच प्रस्तावित हॉकी श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच 13, 14 और 15 मई को तीन मैच खेले जाने थे। दोनों परस्पर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला की मेजबानी बर्कशायर हॉकी क्लब को करनी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख