हरारे: केदार जाधव के करियर के पहले अर्धशतक की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां उतार चढ़ाव वाले तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को तीन रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 27 रन था लेकिन जाधव के 42 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये गये 58 रन और आखिरी तीन ओवरों में 43 रन जुटाने से वह छह विकेट पर 138 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा। जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड टिरिपानो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। जिम्बाब्वे ने वुसी सिबांडा (28), पीटर मूर (26) और टिमिसेन मारूमा (23) की तेजतर्रार पारियों से आखिरी गेंद तक मैच को रोमांचक बनाये रखा लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना पायी और इस तरह से भारत ने वनडे श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के बाद टी20 श्रृंखला भी अपने नाम करके इस संक्षिप्त दौरे का अंत किया। आखिरी ओवर में मैच रोमांचक बन गया था। जिम्बाब्वे को इस ओवर में 21 रनों की दरकार थी। पिछले मैच के नायक बरिंदर सरन के पहली दो गेंदों पर ही 12 रन चले गये। मारूमा ने उनकी पहली गेंद पर छक्का जड़ा।
दूसरी गेंद वाइड गई जबकि अगली गेंद नो बॉल हो गई जिसमें चौका लगा। पांचवीं गेंद पर एल्टन चिगुंबुरा (16) ने चौका लगाया। अब अंतिम गेंद पर चार रन की दरकार थी लेकिन चिगुंबुरा ने कवर पर कैच थमा दिया। मूर ने आते ही भारतीयों की धड़कनें बढ़ा दी। उन्होंने आते ही यजुवेंद्र चाहल पर छक्का लगाया और इसी लेग स्पिनर के अगले ओवर में दो और छक्के जड़े। आखिर में जश्न मनाने का मौका चाहल को मिला जिन्होंने मूर को मनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। जिम्बाब्वे को आखिरी तीन ओवर में 35 रन चाहिए थे लेकिन उसने मैलकम वालेर (10) का विकेट गंवा दिया। मारूमा ने आखिरी ओवर में मैच जीवंत करने से पहले जसप्रीत बुमरा पर छक्का लगाकर जिम्बाब्वे के दर्शकों को उत्साहित किया था। इससे पूर्व भारत को दौरे में पहली बार पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन जिम्बाब्वे ने उसका शीर्ष क्रम झकझोर कर पहले क्षेत्ररक्षण के अपने फैसले को सही साबित कर दिया। मनदीप सिंह (04), बेहतरीन फार्म में चल रहे केएल राहुल (22) और मनीष पांडे (शून्य) पहले पांच ओवर के अंदर ही पवेलियन में विराजमान हो गये थे। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पावरप्ले में तीन विकेट गंवाये। जिम्बाब्वे ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की। पहले दो ओवरों में केवल चार रन बने। राहुल ने टेंडाई चतारा के अगले ओवर में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बटोरे। टिरिपानो ने हालांकि अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मनदीप को आउट कर दिया। टिमिसेन मारूमा ने उनका खूबसूरत कैच लपका। राहुल ने पहले बदलाव के रूप में आये नेविल मादजिवा की गेंद अपने स्टंप पर खेली जबकि नये बल्लेबाज मनीष पांडे तेजी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये।