ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए संजय बांगड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच जबकि अभय शर्मा को क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में बरकरार रखा।बीसीसीआई ने संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले से सलाह मशविरे के बाद दोनों कोचों को नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले कुंबले के टीम का प्रभार संभालने के कारण किसी गेंदबाजी कोच को नियुक्त नहीं किया गया है।भारत के हाल में संपन्न जिंबाब्वे दौरे के दौरान बांगड़ और अभय दोनों कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। भारत ने वनडे श्रृंखला 3-0 जबकि टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती थी। गौरतलब है कि बांगड़ 2014 में रवि शास्त्री के टीम निदेशक बनने के बाद टीम से जुड़े सहायक स्टाफ के एकमात्र सदस्य हैं जो अब भी टीम का हिस्सा हैं। रेलवे टीम के बांगड़ के पूर्व साथी अभय अंडर 19 भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षक कोच थे और जिंबाब्वे दौरे पर पहली बार भारतीय की सीनियर टीम का हिस्सा बनने से पहले भारत ए टीम के साथ काम कर चुके थे। रेलवे के पूर्व विकेटकीपर अभय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच भी हैं।

बेंगलुरू: भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने दुख जताया कि भारत में यह खेल लगभग खत्म हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय संघ की गैरमौजूदगी में प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है। मैरीकोम ने अल्टीमेट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘भारत में मुक्केबाजी लगभग खत्म हो गई है। भारत में पिछले दो साल में कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद भारतीय ध्वज के लहराए जाने के दौरान मेरी आंखों में आने वाले आंसू की मुझे कमी खल रही है।’ मैरीकोम ने हालांकि एक बार फिर स्पष्ट किया कि संन्यास का ख्याल उनके दिमाग में नहीं है और वह तीन साल और खेलना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘वाइल्डकार्ड नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अगले तीन साल तक खेलना जारी रखूंगी।’ लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकोम ने इस दौरान दुती चंद को बधाई दी जिन्होंने महिला 100 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। मैरीकोम ने कहा, ‘मैं रियो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए दुती को बधाई देती हूं। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात है। यह बड़े गौरव की बात है क्योंकि वह पीटी उषा के बाद 100 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई करने वाली 36 साल में पहली भारतीय महिला हैं।’

नई दिल्ली: ‘लिंग’ संबंधी मामले में जीत दर्ज करके अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने के एक साल बाद भारतीय महिला फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रियो ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के लिये क्वालीफाई कर लिया। कजाखस्तान के अलमाटी में 26वें जे कोसनोव मेमोरियल मीट में उन्होंने ओलंपिक में जगह बनाने के साथ खुद के राष्ट्रीय रिकार्ड में भी सुधार किया। बीस वर्षीय दुती ने कजाखस्तान की प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.30 सेकेंड में पूरी की और इस तरह से रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की। रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाईंग मार्क 11.32 सेकेंड था। अपने इस प्रयास के दौरान ओड़िशा की एथलीट दुती ने 11.33 सेकेंड का खुद का राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा जो उन्होंने अप्रैल में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाया था। वह रियो खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की 20वीं ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। दुती 100 मीटर क्वालीफिकेशन प्रणाली लागू किये जाने के बाद इस स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। महान पीटी उषा ओलंपिक 100 मीटर में भाग लेने वाली आखिरी भारतीय महिला एथलीट थी। उन्होंने मास्को ओलंपिक 1980 में हिस्सा लिया था लेकिन तब क्वालीफिकेशन प्रणाली नहीं थी। दुती एक साल तक अभ्यास या किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पायी लेकिन उन्होंने इसका पूरे साहस के साथ सामना किया और स्विट्जरलैंड में खेल पंचाट में प्रतिबंध के खिलाफ अपील की। पिछले साल जुलाई में खेल पंचाट ने ऐतिहासिक फैसले में आशिंक रूप से उनकी अपील को सही ठहराया और उन्हें अपना करियर फिर से शुरू करने की अनुमति दी।

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को 14 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में चार देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट और दो अनधिकृत ‘टेस्ट’ में हिस्सा लेने वाली भारत ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। ओझा के लिए 2014 में भारत ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा यादगार रहा था जहां चार दिवसीय मैच में उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ा था। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल रहे अधिकांश खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जिंबाब्वे गए नौ खिलाड़ियों को ए टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, अक्षर पटेल, बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी को भी टीम में शामिल किया गया है। भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए नजर अंदाज किए गए तेज गेंदबाज वरूण आरोन को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई के अखिल हेरवादकर पहली बार भारत ए टीम के साथ विदेशी दौरे पर जाएंगे। दौरे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 14 अगस्त को चार देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट के मैच से होगी। श्रृंखला में हिस्सा लेने वाली दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका ए और नेशनल परफॉर्मेंस टीम है। दो टेस्ट मैचों का आयोजन आठ से 11 सितंबर और 15 से 18 सितंबर तक ब्रिसबेन में किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख