ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को आईसीसी का पहला स्वतंत्र अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष पद के लिए आईसीसी ने गुप्त मतदान कराए थे, जिसके बाद मनोहर निर्विरोध आईसीसी के अध्यक्ष चुने गए। उन्हें दो साल के लिए अध्यक्ष बनाया गया है। मनोहर ने इसके बाद कहा, 'मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए सभी बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करूंगा। इससे पहले शशांक मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उसने भारतीय ओलंपिक संघ को ओलंपिक संभावितों की कोई सूची भेजी है जिसमें सुशील कुमार का नाम नहीं है। महासंघ ने कहा कि दो बार के पदक विजेता सुशील अभी भी दौड़ में है। महासंघ ने स्पष्ट किया कि युनाइटेड विश्व कुश्ती में यह आम चलन है कि विभिन्न ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में अपने अपने भारवर्ग में कोटा हासिल कर चुके खिलाड़ियों की सूची आईओए को भेजी जाती है। इसने कहा कि सूची में सुशील का नाम नहीं होने के यह मायने नहीं है कि वह रियो नहीं जायेगा। इसने कहा कि अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ट्रायल के बाद इस पर फैसला लेंगे। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘संभावित खिलाड़ियों की सूची डब्ल्यूएफआई ने नहीं बल्कि युनाइटेड विश्व कुश्ती ने भेजी है। सभी ट्रायल पूरे होने के बाद विश्व कुश्ती को उन पहलवानों की सूची भेजी जाती है जो अपने अपने भारवर्ग में कोटा हासिल करते हैं।’ उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि पुरुषों की 74 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में सुशील या नरसिंह यादव में से कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा । उन्होंने कहा कि ट्रायल पर फैसला अभी बाकी है ।’ तोमर ने कहा, ‘अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है ।

बेंगलुरु: गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर की तूफानी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को छह विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने लोकेश राहुल (नाबाद 68) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 151 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने पोलार्ड (नाबाद 35) और बटलर (नाबाद 29) के बीच पांचवें विकेट की सिर्फ 3.3 ओवर में 55 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंबाती रायुडू ने भी 44 रन की उपयोगी पारी खेली। पोलार्ड ने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके मारे जबकि बटलर ने 11 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के जड़े। आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले राहुल ने 53 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके मारने के अलावा सचिन बेबी (13 गेंद में नाबाद 25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 4.3 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी की।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करना गलत है। विराट कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए टी-20 क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार रन बरसा रहे हैं। सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, किसी को भी दो लोगों की तुलना नहीं करनी चाहिए। लोगों ने मेरे और तेंदुलकर, मेरे और विवियन रिचर्ड्स के बीच तुलना की थी जो कि गलत है। युग अलग होते हैं। मुझे नहीं लगता कि कोहली की तुलना तेंदुलकर से की जानी चाहिए। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग ने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें वर्तमान समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा, कई बल्लेबाज हैं लेकिन इस समय कोहली सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। एबी डिविलियर्स, डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख