ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करना गलत है। विराट कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए टी-20 क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार रन बरसा रहे हैं। सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, किसी को भी दो लोगों की तुलना नहीं करनी चाहिए। लोगों ने मेरे और तेंदुलकर, मेरे और विवियन रिचर्ड्स के बीच तुलना की थी जो कि गलत है। युग अलग होते हैं। मुझे नहीं लगता कि कोहली की तुलना तेंदुलकर से की जानी चाहिए। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग ने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें वर्तमान समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा, कई बल्लेबाज हैं लेकिन इस समय कोहली सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। एबी डिविलियर्स, डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं।

बोल्टन: पोलैंड के आंद्रेज सोल्ड्रा को पूरा विश्वास है कि वह विजेंदर सिंह के अजेय अभियान पर रोकने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय मुक्केबाजी स्टार को अब तक आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं और शुक्रवार को उनके छठे पेशेवर मुकाबले में वह उन्हें झटका देंगे। दक्षिण पोलैंड के नोवी साज के मिडिलवेट मुक्केबाज ने कहा कि विजेंदर को हराना उनके भाग्य में लिखा है। विजेंदर और सोल्ड्रा बोल्टन के मैकरोन स्टेडियम प्रीमियर सूइट में आमने-सामने होंगे। सोल्ड्रा को विजेंदर की तुलना में अधिक अनुभव हासिल है। उन्होंने 81 राउंड खेले हैं जबकि विजेंदर के नाम पर केवल 14 राउंड दर्ज हैं। वह इंग्लैंड में अपने पहले मुकाबले में विजेंदर की विजय अभियान को थामने के लिये प्रतिबद्ध हैं। सोल्ड्रा ने कहा, ‘भारत के ‘गोल्डन ब्वाय’ विजेंदर के लिये 13 मई शुक्रवार ‘हारर शो’ बनने जा रहा है। अब उसका विजय अभियान थमने का समय आ गया है और मैं उसे नाकआउट में बाहर करूंगा। अभी तक उसे आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं लेकिन हम पोलैंडवासी अलग तरह के होते हैं और शुक्रवार को उसे झटका लगने वाला है।’

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान रितु रानी और पुरूष टीम के सीनियर ड्रैग फ्लिकर वी.आर. रघुनाथ के नाम हॉकी इंडिया ने अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजे हैं। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘वीआर रघुनाथ, धरमवीर सिंह और रितु रानी के नामों का सुझाव अर्जुन पुरस्कार के लिए दिया गया है जबकि सिल्वेनस डुंगडुंग का नाम मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और कोच सी.आर. कुमार का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये भेजा गया है।’ हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘खेलों के प्रति उनके जुनून और प्रतिबद्धता को देखते हुए इन खिलाड़ियों के नामों के सुझाव दिये गए हैं। मेरा मानना है कि ये सभी पुरस्कार के हकदार है और इन्होंने कई टूर्नामेंटों में भारत का नाम रोशन किया है।’ मास्को ओलंपिक 1980 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे डुंगडुंग (70) ने स्पेन के खिलाफ फाइनल में गोल्डन गोल किया था। रघुनाथ ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला के जरिये टीम में पदार्पण किया। वह भारतीय हॉकी टीम के डिफेंस का अहम अंग हैं और उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में गिना जाता है।’ रघुनाथ 2007 सुल्तान अजलन शाह कप में कांस्य पदक, 2008 में रजत, 2007 एशिया कप में स्वर्ण और 2013 में रजत जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

विशाखापत्तनम: आशीष नेहरा की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद लेग स्पिनर एडम जंपा के आईपीएल इतिहास के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर वाले मैच में मंगलवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को चार रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया। सनराइजर्स के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम नेहरा (29 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। पुणे की ओर से जार्ज बैली ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 30 रन की पारी खेली। इससे पहले जंपा (19 रन पर छह विकेट) के आईपीएल नौ और करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के सामने हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चार ओवर में 16 रन पर एक विकेट हासिल किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख