ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

नई दिल्ली: भारत सरकार की कोशिशों की बदौलत जर्मनी के शरणार्थी शिविर में फंसी महिला गुरप्रीत आज दिल्ली लौट रही हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्वीट किया कि गुरप्रीत और उसकी सात साल की बेटी गुरुवार सुबह उड़ान संख्या एआई120 से फ्रेंकफर्ट से नई दिल्ली पहुंचेगी। गौर हो कि मंगलवार को गुरप्रीत के माता-पिता ने विदेश मंत्री से उनकी बेटी और नातिन को भारत लाने की गुहार लगाई थी। गुरप्रीत का आरोप है कि सुसरालवालों की वजह से उसे रिफ्यूजी कैंम्प में अपनी 8 साल की बच्ची के साथ रहना पड़ा। गुरप्रीत ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते एक वीडियो डाला था, जो मीडिया में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की नज़र में गया।

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार रूपांवल की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। यह आयोग हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित शोध छात्र रोहित वेमुला द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले को देखेगा। अधिसूचना के अनुसार आयोग वेमुला को मौत के मुंह तक ले जाने वाली परिस्थितियों और तथ्यों की जांच करेगा और इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो उसे तय करेगा। इसके अलावा यह विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के निपटारे की मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा भी करेगा और उसमें सुधार के लिए सुझाव भी देगा।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने वीज़ा ऑफ़र करने के लिए पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय निकल गया है। अनुपम खेर ने बताया कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने उन्हें फोन करके वीज़ा ऑफ़र किया है। एनडीटीवी से बात करते हुए अनुपम ने कहा, वीजा के लिए आवेदन न करने वाली बात गलत है। अनुपम खेर को 5 फ़रवरी से कराची साहित्य महोत्सव में शिरकत करने जाना था, लेकिन वीज़ा नहीं मिलने के कारण उनका जाना खटाई में पड़ गया। पाकिस्तान का कहना था कि अनुपम खेर ने वीज़ा की अर्ज़ी ही नहीं दी थी। इससे पहले अनुपम खेर ने कहा था, 'मैं वीज़ा नहीं मिलने से बहुत हैरान हूं।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाखड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया। उन्होंने ट्वीट किया कि बलराम जाखड़ जी एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा में हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया। मैं उनके निधन से दु:खी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। जाखड़ 1980 से 1989 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने संसद संग्रहालय की स्थापना में योगदान दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव की कैबिनेट में कृषि मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख