ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

दोहा: हैदराबादी टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा जीत के रथ पर मुकम्मल बरकरार हैं और लगातार तेजी से आगे बढ़ रही हैं। दोहा में चल रहे कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने लगातार 41वीं जीत हासिल कर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने चीन की यि फैन-जू और सैइसैइ झेंग की जोड़ी को एक घंटा 24 मिनट का वक्त लेकर तीन सेटों के मैच में शिकस्त दे दी। सैंटिना ने चीनी जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-4 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली। सैंटिना को पहले राउंड में बाइ मिला, जबकि दूसरे राउंड के मैच के लिए इस जोड़ी को जमकर संघर्ष करना पड़ा। 2,818,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी रकम वाले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर सानिया-हिंगिस से खिताबी जीत की उम्मीद की जा रही है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर ग्रैंडस्लैम की हैट्रिक पूरी कर ली।

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कुछ दिन पहले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों से एक खेली है लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का यह समय सही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप की लेकिन यह 34 वर्षीय खिलाड़ी इस तरीके से संन्यास नहीं लेना चाहता था। लेकिन मैकुलम ने करियर का अंत अपने जाने पहचाने अंदाज में किया, उन्होंने सबसे तेज शतक जड़कर और टेस्ट इतिहास (107) में सबसे ज्यादा छक्के जड़कर संन्यास लिया। मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भागकर मैकुलम से हाथ मिलाया। मैकुलम ने कहा, यह संन्यास लेने का आदर्श तरीका नहीं है, लेकिन मेरा समय अच्छा रहा। हम निश्चित रूप से टेस्ट मैच और सीरीज गंवाकर काफी निराश हैं लेकिन बेहतरीन टीम जीती।

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (बुधवार) क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही भारत का तीसरी बार एक अप्रैल की समयसीमा तक नंबर एक टेस्ट टीम बने रहकर प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट गदा हासिल करने का सपना भी चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तक भारत नंबर एक टेस्ट टीम था। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि सीरीज 2-0 से जीतकर भारत को दूसरे स्थान पर खिसका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के अब 112 अंक हो गये हैं जबकि भारत के 110 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद एक अप्रैल की समयसीमा तक कोई टेस्ट मैच नहीं होगा और इस तरह से वार्षिक कट ऑफ तिथि तक स्टीवन स्मिथ की टीम ही नंबर एक रहेगी। इसके लिए उन्हें बाद में होने वाले समारोह में 10 लाख डॉलर और प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट गदा मिलेगा।

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर आस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ को अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये सजा भुगतनी होगी। स्मिथ ने 46 गेंद्र पर 53 रन बनाये और आस्ट्रेलिया ने 201 रन का लक्ष्य आज लंच के बाद ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के कैरियर का यह आखिरी टेस्ट था। अंपायरों से उलझने के कारण स्मिथ को सजा सुनाई जायेगी जिसका ऐलान बाद में होगा। इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था। आस्ट्रेलिया ने जो बर्न्‍स (65) और उस्मान ख्वाजा (45) के विकेट गंवाये। जीत का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से जीता था। श्रृंखला 2-0 से जीतकर आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे स्थान पर धकेलकर टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख