नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर खेले गए एशिया कप टी20 मैच भले ही टीम इंडिया के लिए खास रहा हो, लेकिन एक खिलाड़ी भी जिसके लिए ये मैच बहुत खास साबित हुआ। युवराज सिंह, जिन्होंने भले ही इस मैच में 15 रन बनाए हों लेकिन टी20 रिकॉर्ड में उन्होंने अपने 1000 रन पूरे किए। युवराज यह कीर्तिमान पूरा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हो गए हैं। युवराज सिंह ने आॅस्ट्रेलिया (262),श्रीलंका (120).पाकिस्तान (117),इंग्लैंड (117),दक्षिण अफ्रीका (113),न्यूजीलैंड (90),वेस्टइंडीज (89) और बांग्लादेश(49),के खिलाफ रन बनाए। जबकि उन्होंने भारत (342),दक्षिण अफ्रीका (160), इंग्लैंड (153).बांग्लादेश (108),श्रीलंका (98),वेस्टइंडीज (74),न्यूजीलैंड (51), आॅस्ट्रेलिया(15) में रन बनाये। युवराज सिंह ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन 2013 में भारतीय धरती पर ही बनाए थे।
तब वह नॉट आउट रहे थे। उन्होंने आठ बार 50 रन बनाये। ६२ चौके और ६५ छक्के लगाए।