ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

पुणे: मुंबई ने 41वीं बार रणजी ट्रॉफी पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है, वो भी रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ियों के बावजूद। पुणे में खेले जा रहे फाइनल मैच में तीसरे ही दिन मुंबई ने सौराष्ट्र को पारी और 21 रनों से करारी शिकस्त दे दी। पुणे की तेज और उछाल भरी पिच पर शार्दूल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी का सौराष्ट्र के पास कोई जवाब नहीं था। शार्दूल ने दूसरी पारी में अकेले सौराष्ट्र की आधी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया। दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट उन्होंने अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए सैकड़ा जड़ा। सौराष्ट्र की टीम में चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनडकट जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे बावजूद इसके पहली पारी में टीम 235 रनों पर सिमट गई। जवाब में मुंबई ने अय्यर के शतक की बदौलत 371 रन बनाए।

दूसरी पारी में भी मैच के तीसरे ही दिन सौराष्ट्र की टीम 115 रनों पर सिमट गई। मुंबई की टीम 45 बार घरेलू क्रिकेट के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची और 41 दफे उसने इस कप पर अपना कब्जा जमाकर साबित कर दिया है कि घरेलू क्रिकेट में उसका सानी कोई नहीं। सौराष्ट्र की ओर से चेतेश्वर पुजारा (27) टॉप स्कोरर रहे, जबकि मुंबई की ओर से श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक जमाया था। मुंबई के तेज गेंदबाजों धवल कुलकर्णी और शारदुल ठाकुर की अच्छी गेंदबाजी की वजह से सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 235 रन बनाकर आउट हो गई थी। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए मुंबई ने 371 रन बनाये थे, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 117 और सूर्यकुमार यादव ने 48 रन बनाए थे। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने 4 और हार्दिक राठौड़ ने 3 विकेट लिए थे। इस प्रकार मुबंई ने 136 रन की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में सौराष्ट्र की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और टीम इंडिया की टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा ही कुछ देर टिक सके। उन्होंने 27 रन बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। मुंबई की ओर से शारदुल के अलावा धवल कुलकर्णी, बलविंदर संधू ने दो-दो और अभिषेक नायर ने एक विकेट लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख