कराची: पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारत जाने की अनुमति दे दी लेकिन टीम के लिये सुरक्षा के खास इंतजाम करने का अनुरोध किया है। इस मसले पर काफी समय से चली आ रही अटकलबाजी को विराम देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि सरकार ने आठ मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिये भारत जाने की अनुमति दे दी है। शहरयार ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने टीम को भारत जाने की अनुमति दे दी है । हमने आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये भारत में सुरक्षा के खास इंतजाम करने को कहा है।’ पीसीबी ने कहा था कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम तभी भारत जायेगी जब उसे सरकार से मंजूरी मिल जायेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने पर उसे आईसीसी को भारी जुर्माना भरना होगा।
पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में 16 मार्च को एक क्वालीफायर से खेलना है जबकि भारत से उसका सामना 19 मार्च को धर्मशाला में होगा। टूर्नामेंट के दौरान सैकड़ों पाकिस्तानियों के भारत जाने की उम्मीद है। पीसीबी अध्यक्ष ने आईसीसी ने उनका इंतजाम करने के लिये कहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत में टी20 विश्व कप देखने जाने वालों के लिये वीजा और अन्य इंतजाम किये जायेंगे।’