ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने बाकी हैं, इसी बीच बीजू जनता दल (बीजेडी) ने संकेत दे दिया है कि वो किसके साथ जाएगी। बीजेडी के नेता अमर पटनायक ने कहा है कि जो भी ओडिशा की मदद करेगा उसकी सरकार बनाने में समर्थन देंगे। अमर पटनायक ने कहा, 'हम संभवतः उस पार्टी या गठजोड़ का समर्थन करेंगे, जो केंद्र में सरकार बनाएगा और ओडिशा के लंबे समय से चले आ रहे अनसुलझे मुद्दों को हल करने में मदद करेगा।'

अमर से जब यह पूछा गया कि क्या बीजेडी जैसी क्षेत्रीय पार्टियां केंद्र में किंगमेकर होंगी, उन्होंने कहा कि, 'जैसा कि बीजू पटनायक ने कहा था कि अब तक हर पार्टी ओडिशा के लंबे समय से चले आ रहे अनसुलझे मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं थी लेकिन इस बार जो हमारे प्रदेश के लिए सोचेगा, काम करेगा उसी को हम समर्थन करेंगे।

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फैनी चक्रवात से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नई घोषणा की है। इसके मुताबिक ऐसे लोग जिनके घर तूफान के चलते पूरी तरह या ज्यादातर नष्ट हो गए हैं, उन्हें पक्के घर मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए घरों की क्षति का आकलन 15 मई से शुरू होगा जिसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। लाभार्थियों को वर्क ऑर्डर वितरण एक जून से शुरू किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक साल का वेतन दान किया था।

गौरतलब है कि तीन मई को विध्वंसकारी चक्रवाती तूफान फैनी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से टकराया और जबरदस्त तबाही मचाई। यह साल 1999 के बाद भारत में आया सबसे विनाशकारी चक्रवात था। इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और मूसलाधार बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने फैनी को 'अत्यंत भयावह चक्रवाती तूफान' की श्रेणी में रखा है। फैनी भारत में पिछले 20 साल में आया सबसे भयंकर तूफान है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के कोरापुट जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम पांच माओवादी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पादुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगलों में यह मुठभेड़ हुई, जब विशेष अभियान समूह (एसओजी) और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (डीवीएफ) इलाके में तलाश अभियान में जुटे थे।

अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने एसओजी और डीवीएफ कर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसका सुरक्षा कर्मियों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। एडीजीपी (अभियान) आर पी कोचे ने कहा, ''मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादियों में तीन महिलाएं हैं।" अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 15 माओवादियों के जंगलों में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था। कोरापुट के एसपी के.वी सिंह ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने मौके से पांच बंदूकें भी बरामद की हैं।

भुवनेश्वर: भीषण चक्रवात फोनी की वजह से मरनेवालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 41 हो गई। वहीं, दूसरे राज्यों के प्रशिक्षित कामगारों की मदद के साथ प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल करने का काम जोर-शोर से जारी है। मंगलवार तक मरनेवालों की संख्या 37 थी, लेकिन जिला अधिकारियों ने चक्रवात की वजह से चार और लोगों के मरने की पुष्टि की है। इस तूफान ने शुक्रवार को पुरी में दस्तक दी थी।

सूचना एवं जन संपर्क सचिव संजय सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया है कि हालिया मौत के मामले किस जिले से सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि चक्रवात के बाद जल की आपूर्ति को बहाल करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता थी और भुवनेश्वर और पुरी के ज्यादातर हिस्सों में इसे बहाल कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि 12 मई तक भुवनेश्वर में बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल कर दी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख