ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

कटक: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि मीडिया फेक न्यूज को रोकने के लिए रचनात्मक समाधान तैयार करे। नायडू ने कहा, “हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं, जब सोशल मीडिया तेजी से बढ़ रहा है, जिसका बाइ-प्रोडक्ट फेक न्यूज है। फेक न्यूज की समस्या मीडिया की विश्वसनीयता को अब नष्ट कर रही है।” उन्होंने कहा, “इस तरह की परिस्थिति में आपको धारणा पर नियंत्रण कर के फेक न्यूज को खारिज करने और उससे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। आप फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए रचनात्मक समाधान तैयार करें। आपको इसी भावना के साथ पेड न्यूज से भी निपटना होगा।”

उपराष्ट्रपति यहां प्रमुख उड़िया दैनिक समाज के 100 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया को ईमानदार और सच्चा रहना होगा और अति संयम से काम करना होगा। नायडू ने कहा, “इसके ऊपर की अपार जिम्मेदारियों को देखते हुए मीडिया को ईमानदार और सच्चा रहना चाहिए।

भुवनेश्वर: ओडिशा में 'मो सरकार (मेरी सरकार) कार्यक्रम की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को प्रदेश के सभी पुलिस थाना प्रमुखों से कहा कि वे जनता के लिए काम कर पुरुस्कार पायें अथवा दंडित होने के लिए तैयार रहें । पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी 365 पुलिस थाने के प्रमुखों से बातचीत के दौरान यह बात कही। 'मो सरकार पहल के तहत मुख्यमंत्री पुलिस थानों में जाने वाले लोगों से सीधे बात करेंगे और उनसे प्रतिक्रया लेंगे। सरकारी अस्पतालों के मामले में भी मुख्यमंत्री ऐसा ही करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 'मो सरकार पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी पहल है। पटनायक ने पुलिस अधिकारियों से कहा, ''दो अक्टूबर (गांधी जयंती) से शुरू हो रही इस योजना में मैं प्रति दिन दस फोन काल करूंगा । प्रतिक्रिया के आधार पर तत्काल कार्रवाई होगी। जो लोग बेहतर करेंगे उनकी सराहना होगी और जो काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

बालासोर: ओडिशा में पहली कक्षा के एक बच्चे को स्कूल में एक घंटे से ज्यादा समय तक अकेले रहना पड़ा क्योंकि स्कूल के कर्मचारी ने शौचालय की जांच किए बिना ही स्कूल का दरवाजा बंद कर दिया। इस मामले में बालासोर स्थित सरकारी महावीर नोडल स्कूल की प्रधानाचार्या को अपने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 12 सितंबर को पहली कक्षा का एक बच्चा एक घंटे से ज्यादा समय तक स्कूल में अकेले रहा। वह शौचालय गया था लेकिन उसी दौरान स्कूल के कर्मचारी ने वहां किसी के होने की जांच किए बिना ही दरवाजा बंद कर दिया। बच्चे के पिता को उसे लेने के लिए स्कूल पहुंचने में कुछ देर हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि बच्चा स्कूल के दरवाजे के पास आकर रोने लगा। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चे को चुप कराया और उस कर्मचारी को बुलाया, जिसके पास स्कूल की चाभी थी। बच्चे के पिता ने कहा, स्कूल के द्वार पर ताला लगाने वाले कर्मी ने यह जांच ही नहीं की कि अंदर कोई है या नहीं।

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर का संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है। ड्राइवर को 86,500 रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया। कहा जा रहा है कि उसने बीते हफ्ते कई सारे यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। अशोक जादव नामक ड्राइवर का तीन सितंबर को चालान काटा गया था, लेकिन इस चालान की तस्वीर शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संबलपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ललित मोहन बेहरा का कहना है कि जादव को एक अनधिकृत व्यक्ति को ड्राइविंग करने की अनुमति देने (5,000 रुपये), बिना लाइसेंस के ड्राइविंग (5,000 रुपये), 18 टन की अधिकता के साथ ओवरलोडिंग (56,000 रुपये), गलत तरह से सामान रखने (20,000 रुपये) और सामान्य अपराध (500 रुपये) करने पर दंडित किया गया है। हालांकि कुल जुर्माना 86,500 रुपये का लगा है, लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों से पांच घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत करने के बाद 70,000 रुपये का भुगतान किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख