ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। बीजद के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पटनायक बुधवार को सुबह 10:30 बजे लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, ''ओडिशा में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के लिए एक विशेष संदेश दिल्ली भेजा गया है। राज्य में विभिन्न दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री को भेजा गया निमंत्रण महत्वपूर्ण है क्योंकि पटनायक ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी को खुला निमंत्रण दिया था। पटनायक ने बालासोर लोकसभा क्षेत्र के तहत बास्ता में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी को अपने शपथ ग्रहण में आने को कहा था। इससे पहले मोदी ने एक जनसभा में घोषणा की थी कि वह राज्य में अगली भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फिर ओडिशा आएंगे।

भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले बीजद प्रमुख ने रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया। बीजद को 146 विधानसभा सीटों से में 112 सीटें मिली हैं। राज भवन के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बीजद को मिले बहुमत से संतुष्ट होने के बाद, माननीय राज्यपाल ने नवीन पटनायक को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।’’

सरकारी सूत्रों ने बताया कि लगातार पांचवीं बार बीजद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पटनायक ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें पार्टी के 112 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी थी। पटनायक 29 मई को रिकॉर्ड, लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व किया था जिसमें बीजद को जबर्दस्त बहुमत मिला है।

भुवनेश्वर: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल(बीजद) विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर प्रदेश में लगातार पांचवीं बार सरकार बनाने जा रहा है। बीजद ने राज्य की 146 विधानसभा सीटों में से 112 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत हासिल करते हुये एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले के हिंजिली और पश्चिम ओडिशा के बीजेपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की।

भाजपा ने इस बार ओडिशा में बेहतर प्रदर्शन किया है, पार्टी ने 23 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की है। माकपा और एक निर्दलीय ने एक-एक सीट हासिल की है। विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाले बीजद के एस एन पात्रा, उषा देवी, बिक्रम केशरी अरुख, प्रफुल्ल सामल और नृसिंह साहू सहित कई मंत्रियों ने भारी जीत दर्ज की है। राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 146 सीटों के लिए मतदान हुआ था, क्योंकि पटकुरा में चुनाव दो बार स्थगित किया गया।

भुवनेश्वर: ओडिशा में मतगणना से एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने स्वीकार किया कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी और वह अपना विपक्ष का दर्जा भी गंवा सकती है। पटनायक का बयान यह संकेत देता है कि बीजद शासित इस राज्य में कांग्रेस का स्थान भाजपा लेगी। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस स्थिति के लिए पार्टी प्रदेश नेतृत्व पर खुलेआम आरोप लगाने लगे। पटनायक ने एक्जिट पोल पूर्वानुमानों पर प्रतिक्रिया जताते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ''हम (कांग्रेस) राज्य में अपने बल पर सरकार नहीं बना पाएंगे। यद्यपि हमारा प्रदर्शन 2014 से बेहतर होगा।

कांग्रेस ने 2014 में ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सीटों में से मात्र 16 पर जीत दर्ज की थी और लोकसभा चुनाव में अपना खाता खोलने में असफल रही थी। इस बार के एक्जिट पोल में पार्टी के लिए 15 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट का अनुमान जताया गया है। पटनायक ने यद्यपि दावा किया कि वह स्वयं भंडारीपोखरी और घासीपुरा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे जिस पर वह लड़े थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख