ताज़ा खबरें
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर वार किये। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में त्रस्त जनता केंद्र और यूपी दोनों का हिसाब लेगी। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे को लेकर तंज कसे।

उन्होंने कहा कि अभी तो नोएडा जाने का असर दिखना बाकी है और इस बार तो दोनों लोग नोएडा गए हैं, इसका असर भी दिखेगा। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर भी अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा, 'नोटबन्दी से भ्रष्टाचार खत्म हुआ या नहीं? मुझे लगता है कि एक बार और नोटबंदी हो जाये तो शायद भ्रष्टाचार खत्म हो जाये।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने विधानसभा के बाहर किसानों द्वारा आलू फेंके जाने पर कहा कि योगी सरकार किसानों को आलू खरीद का उचित पैसा नहीं दे रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हज समिति के दफ्तर की दीवारें फिर अपने रंग में आ गई हैं। शुक्रवार (5 जनवरी) को भगवा रंग में रगी दीवारों की तस्वीरों ने मीडिया का ध्यान खींचा था, जिस पर सियासत गरमा गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि ठेकेदार की गलती से ऐसा हुआ था।

इससे पहले सोशल मीडिया में हज हाउस की तस्वीरें वायरल हो रही थीं। कहा जा रहा है कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के हज हाउस की दीवारों को भी भगवा कर दिया गया। एनएनआई ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा था- योगी आदित्य नाथ के कार्यकाल में सभी सरकारी दफ्तरों की दीवारों को उनके पसंदीदा भगवा रंग में बदला जा रहा है।

मामले में विवाद बढ़ता देख सूबे के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भगवा रंग ऊर्जा देने वाला और चमकीला होता है। इससे इमारतें खूबसूरत दिखाई देती है। विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इससे पहले दिसंबर में पीलीभीत के 100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों की दीवारों को भगवा कर दिया गया था।

लखनऊ: लागत मूल्य तक नहीं मिलने से नाराज किसानों ने शनिवार की सुबह राजभवन, विधान भवन, एनेक्सी (मुख्यमंत्री सचिवालय) के सामने कई बोरे आलू फेंक दिए।

किसानों के इस अचानक कदम से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव से लेकर कृषि उत्पादन आयुक्त व उद्यान एवं कृषि विपणन के प्रमुख सचिवों ने जिलाधिकारी से जानकारी लेनी शुरू कर दी। उद्यान व कृषि विपणन से जुड़े मंत्रियों की ओर से भी हर जिम्मेदार से पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना मांगी जाने लगी। उद्यान निदेशक एसपी जोशी ने तत्काल अपने दफ्तर पहुंचकर सभी को बारी-बारी से ब्रीफ करना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरों से लखभग120 लाख कुंतल आलू निकल चुके हैं और वे करीब-करीब खाली हो चुके हैं। बाजारों में नया आलू आना शुरू हो चुका है लिहाजा आलू का लागत मूल्य फिलहाल कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए।

लखनऊ: ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने के मुद्दे पर समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रयास शनिवार को असफल हो गया क्योंकि कांग्रेस और बसपा इस मकसद से बुलायी बैठक में शामिल नहीं हुए।

सपा प्रमुख ने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के कार्यालय में यह बैठक बुलाई थी जिसमें उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा राकांपा, भाकपा, माकपा, अपना दल (कृष्णा पटेल गुट), पीस पार्टी, आप, रालोद और राजद के प्रतिनिधि शामिल हुए। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बसपा और कांग्रेस प्रतिनिधियों की ओर से सूचित किया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते वे शामिल नहीं हो सकेंगे।

चौधरी ने कहा कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने फोन कर सूचित किया कि वह आज की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन उनकी पार्टी ईवीएम के खिलाफ अपनी राय पहले ही रख चुकी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने सूचित किया कि वह आज लखनऊ में नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख