नागपुर: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोल शुभमन गिल ने निभाया, जिन्होंने 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाते हुए भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी भी हुई क्योंकि हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने यह मैच 68 गेंद शेष रहते जीता है।
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। इंग्लिश टीम के लिए शुरुआत बहुत शानदार हुई क्योंकि पहले 8 ओवर में फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन बना डाले थे। उसके बाद इंग्लिश टीम कोई बड़ी पार्टनरशिप कर ही नहीं पाई। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और पूरी टीम ही 248 रनों पर सिमट गई। जब भारतीय टीम 249 के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी, तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे और 19 रन के स्कोर तक टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। इस बीच श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने कमाल की पार्टनरशिप करके एकसाथ 94 रन जोड़े। अय्यर ने मैच में 30 गेंद में फिफ्टी लगाई और मैच में उन्होंने 36 गेंद खेलकर 59 रन बनाए। अय्यर तो आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल चट्टान की तरह डटे रहे। गिल और अक्षर पटेल के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। पटेल 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
गिल शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उनकी 87 रनों की पारी ने टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और जैकब बैथेल ने एक-एक विकेट लिया।