पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होने फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर मंगलवार को इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, पेरिस में पीएम मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। फ्रांस के सैन्य बलों के मंत्री सेब लेकॉर्नो ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।
पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शिरकत की
पीएम जब हवाईअड्डे से होटल पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। फ्रांस के समय के अनुसार सोमवार देर शाम पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शिरकत की। यह भोज कृत्रिम मेधा (एआई) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पेरिस पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के सम्मान में आयोजित किया गया था।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, अपने आगमन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं।
उन्होंने कहा, यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो एआई, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया। फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेब लेकोर्नू ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा
फ्रांस दौरे में मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होनी है। पेरिस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने बयान जारी कर कहा, फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करूंगा। पेरिस में एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं। यह विश्व नेताओं और वैश्विक तकनीकी सीईओ की एक सभा है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार और व्यापक जन कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर सहयोगात्मक दृष्टिकोण को लेकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
पीएम ने कहा, इस यात्रा में मित्र मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 क्षितिज रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों से बातचीत करूंगा। हम एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे। हम वैश्विक भलाई के लिए ऊर्जा का उपयोग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत, फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है। मैं मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान में उन भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा जिन्होंने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।
भारत, फ्रांस के साझा हित दोस्ती पर केंद्रित हैं: मैक्रों
इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि भारत-फ्रांस के साझा हित दोस्ती पर केंद्रित हैं। पीएम मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा से ठीक पहले सोमवार को भारत के एक समाचार समूह और नेटवर्क फ्रांस24 के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में, मैक्रों ने प्रौद्योगिकी और शिक्षा में भारत की ताकत पर प्रकाश डाला। मैक्रों ने कहा, प्रति वर्ष दस लाख इंजीनियर तैयार करने के साथ भारत एक प्रशिक्षण महाशक्ति है। यह पूरे अमेरिका और यूरोप में तैयार होने वाले इंजीनियरों की संयुक्त संख्या से अधिक है। हमारे साझा हित मित्रता पर केंद्रित हैं। हम अपनी प्रतिभा को प्रशिक्षित करना चाहते हैं ताकि वे विदेश जा सकें, लेकिन उन्हें घर पर भी रहना चाहिए। साक्षात्कार की शुरुआत मैक्रों ने हिंदी में भारत के लोगों को नमस्ते कहकर जबकि अंत बहुत शुक्रिया कहकर किया।
भारत से पिनाक खरीदने में है फ्रांस की रूचि
बंगलूरू: फ्रांस, भारत से मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली पिनाक खरीदने के लिए बातचीत के अग्रिम चरण में है। यदि यह समझौता सफल रहा तो पहली बार ऐसा होगा कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता भारत से हथियार खरीदेगा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है लेकिन हाल के वर्षों में वह हथियारों की अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही भारत धीरे-धीरे अपना रक्षा निर्यात बढ़ा भी रहा है।
तीन महीने पहले फ्रांस की टीम के सामने हुआ था पिनाक का प्रदर्शन
सरकार के सूत्रों ने बताया कि 90 किलोमीटर तक मार करने वाले पिनाम रॉकेट प्रणाली का प्रदर्शन तीन महीने पहले फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल के सामने किया गया था जिसे फ्रांसिसी अधिकारियों ने संतोषजनक पाया था। बंगलूरू में भारत के एयरो इंडिया एयरोस्पेस प्रदर्शनी से इतर रक्षा अनुंसंधान एवं विकास संगठन के मिसाइल एंड स्ट्रैटजिक सिस्टम्स के महानिदेशक यू राजा बाबू ने कहा, फ्रांस पिनाक खरीदने के लिए सक्रिय बातचीत कर रहा है। अभी सौदे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन बातचीत चल रही है।