ताज़ा खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला जेल से रविवार देर रात नए साल के जश्न के दौरान तीन कैदी कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस तीनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, फरार होने वाले कैदियों में कलुआ, राहुल और संजय शामिल हैं। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा था।

जेल सूत्रों के अनुसार, देर रात घना कोहरे होने के कारण दृश्यता इतनी कम थी कि 10 मीटर की दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा था। इसका फायदा उठाकर बैरक-17 के तीनों कैदी फरार हो गए।

जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक, देर रात से ही तीनों कैदियों की तलाश की जा रही है। फरार कैदियों में कलुआ, राहुल और संजय हैं। कलुआ उर्फ शेरा वृंदावन का है। दूसरा कैदी संजय आगरा का जबकि तीसरा कैदी राहुल कुशवाहा भी आगरा का ही है।

तीनों कैदियों की तलाश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख