ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा
मिल्कीपुर उपचुनाव, चुनाव नहीं लूट थी, जनता ने इसे देखा है: अखिलेश

कटक: भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और जो रूट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के उद्देश्य से उतरेगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार हुई थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जैमी ओवरटन ने तोड़ा। उन्होंने युवा बल्लेबाज गिल को 17वें ओवर में बोल्ड किया। 25 वर्षीय बल्लेबाज 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। गिल ने अपने वनडे करियर का 15वां पचासा 45 गेंदों में पूरा किया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर आउट हो गए। आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद मोर्चा श्रेयस अय्यर ने संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हिटमैन के साथ 70 गेंदों की साझेदारी की। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 76 गेंदों में 32वां शतक जड़ा। वह 90 गेंदों में 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने पारी के 30वें ओवर में आदिल रशीद के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 44, हार्दिक पांड्या ने 10, अक्षर पटेल ने 41* और रवींद्र जडेजा ने 11* रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन ने दो विकेट लिए जबकि गस एटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता मिली।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख