ताज़ा खबरें
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शहादतगंज में पुलिस के संयुक्त टीम ने एक मदरसे में छापा मारकर 51 लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस वक्त वहां 51 लड़कियां मौजूद थीं। पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद लड़कियों ने मदरसे के मैनेजर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

बीती रात की इस रेड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मदरसे का मैनेजर भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पूरी जानकारी देते हुए वेस्ट एरिया के एसपी ने बताया कि हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मदरसा रजिस्टर्ड था या नहीं।

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि तीन-चार लोग हमारे पास आये और बताया कि मदरसे में अनैतिक काम कई सालों से चल रहा है। फिर हमने अपनी टीम बनाई और कई थानों की फोर्स के साथ मदरसा में जांच की और संचालक को गिरफ्तार कर लिया। 51 लड़कियां को बरामद किया गया। सभी को उनके घर भेजा जाएगा।

लखनऊ: तीन तलाक के खिलाफ लोकसभा में बिल पास होते ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने ऐलान किया है कि वह इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर सकता है। बोर्ड ने कहा है कि उसके लीगल एक्सपर्ट्स की टीम ने इस कानून की समीक्षा की है। इसके कुछ प्रावधान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हैं। उधर तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड भी 3 साल की सजा का हिमायती नहीं है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि पर्सनल लॉ बोर्ड के लीगल सेल के कन्वेनर यूसुफ हातिम मुछाला के नेतृत्व में लीगल एक्सपर्ट्स की एक टीम इस कानून की समीक्षा के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। जल्द ही बोर्ड इस पर अंतिम फैसला लेगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ट्रिपल तलाक के कानून पर कई ऐतराज हैं। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाबा राबे हसन नदवी ने प्रधानमंत्री को एक खत भेजकर लिखा है कि 'इस कानून को बनाने में पर्सनल लॉ बोर्ड और महिला संगठनों की भी राय ली जानी चाहिए थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद प्रचार प्रसार में ही 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत इस बात का खुलासा हुआ है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में अखिलेश सरकार ने 85 करोड़ रुपये से ज्यादा एलईडी से प्रचार में खर्च किए।

वहीं योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने से अब तक उप्र सरकार ने करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। समाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने बीते 23 मई को उप्र के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय में एक आरटीआई दायर की। इसमें 2016-17 और हालिया वित्तीय वर्ष में उप्र सरकार द्वारा एलईडी वैन से विज्ञापन आदि से संबंधित चार बिंदुओं पर सूचना मांगी गई।

शर्मा के मुताबिक, प्रभारी एलईडी राम मनोहर त्रिपाठी ने जो सूचना दी है उससे पता चलता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी वित्तीय वर्ष 2016-17 में एलईडी वैन से प्रचार कराने में ही 85 करोड़ 46 लाख 60,681 रुपये की रकम खर्च की है।

मेरठ: मेरठ किला परिक्षितगढ़ स्थित अगवानपुर की धरती गुरुवार की दोपहर खून से लाल हो गई। दो पक्षों के बीच चकबंदी विवाद और टशन बाजी को लेकर खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक से लोग घायल हो गए। घटना के बाद एसपी देहात ने मौके पर मोर्चा संभाला तो एसएसपी मेडिकल में घायलों का हालचाल जानने पहुंची।

बताया जाता है कि गांव का निवासी अब्दुल बाकी अपने साथी नौमान के साथ बुधवार को मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहा था। इसी बीच गांव में सड़क निर्माण के लिए खड़ी मिक्सिंग मशीन हटाने को लेकर उसका इख्तेकार पक्ष के ठेकेदार अमीन, हबील और फरमान से विवाद हो गया था।

आरोप है कि अमीन ने अब्दुल पर तमंचा तान दिया, जिसके बाद उनकी मारपीट हो गई। उस समय तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाते हुए अलग कर दिया। गुरुवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख