ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): महाकुंभ में एक बार फिर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हालात इस कदर हो गए कि प्रशासन को प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ गया। वहीं प्रयागराज पहुंचने के सभी रास्तों में 25-30 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।"

इससे पहले अखिलेश यादव रविवार को कहा था कि प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?

अखिलेश यादव ने आगे लिखा था, "प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ से 12 से 15 किमी के जाम के और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। आम जनजीवन दूभर हो गया है। यूपी सरकार असफल हो चुकी है, वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में जमीन पर नदारद है।"

इस बीच महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का एलान किया है। भारी भीड़ के बाद रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह निर्णय प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशानुसार लिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख