ताज़ा खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मूसा झाग के गांव मझारा निवासी सादिक की बीवी मुनीशा की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पता चला कि शोहर के पास शव को घर तक ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। जांच में पता चला कि पीडि़त व्यक्ति को सरकारी एम्बुलेंस नहीं दी गई इसी कारण वह मदद ने मिलने वर अस्पताल से शव को कंधे पर रखकर भटकता रहा। आलम यह था कि व्यक्ति की ऑटो वाले ने भी मदद करने से इंकार कर दिया। बाद में बाजार के लोगों ने चंदा करके गांव पहुंचाया।

नई दिल्ली: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस कानून को रद्द कर दिया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों को ताउम्र सरकारी बंगला देने का प्रावधान दिया गया था, और नया कानून पारित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगले में रहने का हकदार नहीं है।

इसका मतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करना होगा। 2016 में तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने एक कानून पारित किया था जिसके तहत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सारी जिंदगी सरकारी बंगले में रह सकते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस कानून को रद्द कर दिया है।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ऐक्ट का सेक्शन 4(3) असंवैधानिक है। अब कोर्ट के इस आदेश के बाद जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने होंगे, उनमें मुलायम सिंह यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, BSP प्रमुख मायावती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, पूर्व CM नारायण दत्त तिवारी और अखिलेश यादव शामिल हैं।

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर उत्पन्न घटनाक्रम के विरोध में पिछले कई दिनों से एएमयू में प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा कथित रूप से ‘आजादी‘ के नारे लगाये जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फरवरी 2016 में कथित रूप से भारत विरोधी नारा लगाये जाने के वीडियो की याद ताजा कराते एएमयू का यह वीडियो विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर भी प्रसारित हो रहा है। इसका आडियो बहुत स्पष्ट नहीं है, लेकिन छात्र ‘आजादी’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवाई ने इस बारे में सफाई देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के बाब-ए-सैयद गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे छात्र-छात्राएं ‘भगवा रंग‘ और ‘आतंक’ से आजादी के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन इसलिये हो रहा है, ताकि पुलिस और प्रशासन तीन दिन पहले एएमयू में घुसकर भड़काऊ और निहायत आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले तथाकथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों पर कार्रवाई करे।

अलीगढ़: अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सांसद सतीश गौतम गौतम रेलवे स्टेशन प्रभारी को फोन पर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह रेलवे के अधिकारियों को सभी ट्रेनों को रोककर उस ट्रेन को आगे लाने की बात कह रहे हैं, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय लखनऊ से अलीगढ़ पहुंचने वाले थे।

दरअसल, एएमयू विवाद के बाद बीजेपी यूपी के मुखिया महेंद्रनाथ पांडेय अलीगढ़ दौरे पर जा रहे थे। उनके स्वागत में स्टेशन पहुंचे सांसद ने विवादित बयानबाजी कर दी और उसका वीडियो वायरल हो गया।

सांसद बोले- राजधानी को रोक दो

वीडियो में सांसद सतीश गौतम रेलवे स्टेशन पर खड़े नजर आते हैं। आगे अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने रेलवे स्टेशन प्रभारी को फोन पर धमकाते हुए वैशाली ट्रेन को 10 मिनट में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लाने के लिए कहा कि राजधानी ट्रेन को रोक दो, वैशाली में हमारे प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं, मुझे 10 मिनट के अंदर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख