अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहां अपनी फसल बेचने के लिए लाइन में खड़े एक किसान की मौत हो गई। हालांकि अभी मौत की साफ वजह पता नहीं चल पाई है। एसडीएम देवी दयाल ने कहा कि, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ताकि मौत की वजह पता लग सके. मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ, यूपी के ही संभल जिले में एक और वाकया सामने आया है। यहां दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।