ताज़ा खबरें
संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा मंगलवार शाम करीब 5:20 बजे गिर पड़ा। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने वाराणसी में निर्माणाधीन पुल ढहने से अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। एक महिला समेत 12 के शव निकाले जा चुके हैं। पुल की शटरिंग के लिए बने वजनी पिलर के नीचे रोडवेज बस, बोलेरो समेत कई दोपहिया वाहन दब गये। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि आठ से 10 मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आए हैं। अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है। एक दर्जन से अधिक घायलों को मंडलीय अस्पताल एवं बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

राहत कार्य में सेना के जवान व एनडीआरएफ की टीम लगी है। प्रशासन ने पुल गिरने के कुछ घंटे बाद ही कार्रवाई करके चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह और अवर अभियंता लालचंद शामिल हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की उस समय जान खतरे में पड़ गई जब उनके हैलीकॉप्टर को काफी मशक्कत के बाद खेत में उतारा गया। दरअसल जिला प्रशासन ने सीएम के हैलीकॉप्टर के लिए जहां हैलीपैड बनवाया था, वहां जब हैलीकॉप्टर पहुंचा तो आसपास पेड़ देखकर उसने वहां उतरने से मना कर दिया। इसके बाद पायलट ने खुद अपनी सूझ-बूझ से हैलीकॉप्टर को पास के खेत में लैंड कराया।

उधर इस बड़ी चूक के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। हेलीपैड यहां सोरों नुमाइश ग्राउंड में बनाया गया था। बिना बैरीकेडिंग के खेत में जब हेलीकॉप्टर उतरा तो भीड़ दौड़ पड़ी। भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल कासगंज में आए कुदरती कहर के चलते मरने वाले लोगों के परिजनों से सहायता एवं सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री यहां फरौली गांव में पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें चेक देंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक और पुलिस कामकाज की समीक्षा करेंगे। वे दिल्ली से हेलीकॉप्टर से सीधे जिले में पहुंचे।

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा मंगलवार शाम 5: 40 बजे के आसपास गिर पड़ा। इसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार 18 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। एक महिला समेत पांच शव निकाले गए हैं। पुल की शटरिंग के लिए बने वजनी पिलर के नीचे रोडवेज बस, बोलेरो समेत कई दोपहिया वाहन दब गये। एक दर्जन से अधिक घायलों को मंडलीय अस्पताल एवं बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य के लिए सेना के जवान व एनडीआरएफ की टीम लगी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुल हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच लाख जबकि घायलों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने का निर्देश दिया है।

वहीं निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के कारणों की जांच करने एवं इस संबंध में एक विस्तृ़त रिपोर्ट देने के लिए मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त आरपी सिंह बनाये गये हैं। समिति में जल निगम और सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने समिति से 48 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल से पिता को अपने 5 साल के बेटे का शव उस वक्त कंधो पर ले जाना पड़ा जब अस्पताल ने शव ले जाने के लिए गाड़ी मुहैया नहीं करायी। घटना यूपी के हरदोई की है। पीड़ित व्यक्ति ने कहा, मैं अस्पताल में 1 घंटे तक इंतजार करता रहा लेकिन कोई मदद नहीं मिली, फिर मैं बेटे के मृत शरीर को पुलिस स्टेशन ले गया।

अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप को खारिज किया है और कहा है उनकी तरफ से चिकित्सा में कोई लापरवाही नहीं की गई। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) विजय सिंह ने बताया, 'गाड़ी न होने की वजह से हम सुविधा मुहैया नहीं करा सके लेकिन इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई।

इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना यूपी के बदायूं से सामने आई थी, जहां एक व्यक्ति को कथित तौर पर गाड़ी न मिलने की वजह से अपनी पत्नी का मृत शरीर कंधो पर लेकर जाना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख