ताज़ा खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

नोएडा: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में नोएडा साइबर सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि सेक्टर 55 में रहने वाले राजेंद्र कुमार वर्मा ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वेबसाइट पतंजलि डिस्ट्रिब्यूटर डॉट ऑर्ग के माध्यम से उन्होंने पतंजलि उत्पादों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन किया था।

एसएसपी ने बताया कि वेबसाइट चलाने वाले लोगों ने नोएडा और गाजियाबाद में पतंजलि की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के लिए वर्मा से 10 लाख रुपए ले लिए। उन्होंने बताया कि जब इन लोगों द्वारा 6 लाख रुपए की और मांग की गई तो वर्मा को शक हुआ और उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई।

बहराइच: बहराइच संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद सावित्री बाई फुले का कहना है कि मोहम्मद अली जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा, 'ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। जिन्ना देश के महापुरुष थे हैं और रहेंगे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान था।' यह बात उन्होंने गुरुवार की देर रात पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों गरीबी, भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को उठाया जा रहा है। सांसद सावित्री बाई फुले ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पिछड़ों की उपेक्षा के बयान को सही बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा उनके साथ भी होता रहा है। उन्हें वाजिब मान सम्मान नहीं मिला। उन्हें भारत की सांसद न कह कर दलित सांसद कहा जाता है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भारत का राष्ट्रपति न कहकर दलित राष्ट्रपति कहा जाता है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके अच्छे मित्र है लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा यह लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा। गौरतलब है कि राहुल ने कनार्टक चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आती है, तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे।

भाजपा सरकार में हत्याएं रुक नहीं रही

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कनार्टक की कानून-व्यवस्था की तो चिंता है लेकिन प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याएं रुक नहीं रही है और इलाहाबाद में एक वकील और सभासद जबकि सहारनपुर दलित नेता की हत्या कर दी गई।

सहारनपुर: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में दलित हिंसा के एक नये मामले पर फिर हंगामा खड़ा हो गया है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की यहां हत्या कर दी गयी है, जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस मामले में महाराणा प्रताप जयंती के चार आयोजकों दीपक राणा, शेर सिंह राणा, उपदेश राणा और नागेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

यह आरोप लगाया गया है कि इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब राजपूत भवन में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी जा रही थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने कमल वालिया के भाई को गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंटरनेट बंद-

इस घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैले और तनाव या हिंसक माहौल नहीं बने। पिछले साल भी सहारनपुर में जातीय हिंसा हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख