ताज़ा खबरें
संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की टेक्निकल इकनामिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट (टीईएफआर) के मुताबिक नींव रखने के 36 महीने बाद जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में हवाई सफर को बेहतर बनाने और अधिक से अधिक शहरों को इससे जोड़ने के लिए सुरेश प्रभु की अगुवाई में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और प्रदेश की सरकार मिलकर लगातार काम कर रही है। जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दीवाली से पहले कराने की तैयारी है।

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश में 11 नए एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। अगले 15 महीनों के अंदर अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादाबाद, सोनभद्र, इलाहाबाद और श्रावस्ती से विमान सेवाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर निर्माण कार्य पर 19 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सहारनपुर: दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी करते हुए कहा कि इस्‍लाम में बिना जरूरत तस्‍वीरें खिंचवाना सख्‍त मना है। दारूल उलूम ने यह भी कहा है कि बिना जरूरत सीसीटीवी कैमरा लगवाना भी इस्‍लाम में नाजायज है। दरअसल महाराष्‍ट्र के रहने वाले अब्‍दुल माजिद ने दारूल उलूम के इफ्ता विभाग से सवाल पूछा था कि क्‍या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अपने मकान या दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं। इसी का जवाब देते हुए दारूल उलूम ने यह फतवा जारी किया है।

अब्‍दुल माजिद के सवाल का जवाब देते हुए दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती महमूद हंसन मुफ्ती हबीबुर्रहमान मुफ्ती वक्कार अली ने कहा कि मकान व दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा कई दूसरे जायज तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। क्‍योंकि सीसीटीवी कैमरे लगाने से तस्वीरें कैद होती हैं और इस्लाम में बिना जरूरत तस्वीरें खिंचवाना सख्त मना है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां 40 साल की एक महिला ने 25 साल के प्रेमी द्वारा खुद को ठुकराये जाने से आहत होकर युवक के ऑफिस जाकर उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस फरार आरोपित महिला की तलाश में जुट गयी है।

छह बच्चों की मां है महिला

जांच में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, अपने प्रेमी द्वारा छोड़े जाने से आहत महिला ने बदले की भावना से घटना को अंजाम दिया। आरोपित महिला की पहचान कर ली गयी है। बताया जाता है कि वह पहले से शादीशुदा और छह बच्चों की मां है। पुलिस के अनुसार आरोपित महिला का पीड़ित युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, थोड़े समय बाद युवक ने महिला को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। दोनों सहारनपुर जिले के देवबंद के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद युवक ने महिला से अलग होने का फैसला किया।

संभल: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान भाजपा नेताओं द्वारा दलितों के घर खाना खाने, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना विवाद और थानाध्यक्षों की पोस्टिंग को लेकर छिड़ी जंग के चलते भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना का जिन्न केवल कर्नाटक चुनाव के चलते था। चुनाव खत्म हो चुका है, अब यह मामला खुद-ब-खुद शांत हो जाएगा। भाजपा के नेता जिन्ना को डेपुटेशन पर लाए थे, अब उनका काम खत्म हो चुका है, तो वे वापस अपनी कब्र चले जाएंगे।

सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है

आजम खान ने कहा कि रामजानकी रथ चला था, तो भले ही पूरा पूरा देश खून से नहा गया था, लेकिन उस समय भी भाजपा की सरकार बनी थी। ठीक उसी तरह अब इंसानियत बचे या ना बचे, रिश्ते बचे या ना बचे, हजारों सालों का सांस्कृतिक मेल बचे ना बचे, लेकिन भाजपा की हर हाल में सरकार बननी चाहिए। सरकार बनाने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख