ताज़ा खबरें
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

शामली: कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी नेताओं की नींद उड़ी हुई है। अब की बार किसानों की कही जाने वाली पार्टी रालोद ने 'जय जवान जय किसान' के नारे को बदल कर 'जिन्ना नहीं गन्ना चलेगा' का नारा देना शुरू कर दिया है। गन्ने का भुगतान नहीं होने को लेकर भाजपा सरकार से किसान नाराज हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान से चीनी मंगवाने के बाद गन्ना मंत्री कहते हैं कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में चीनी है। गन्ना किसान इससे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। भुगतान नहीं होने और पाकिस्तान से चीनी आयात किए जाने को लेकर गन्ना किसान काफी दुखी हैं और गुस्से में भी हैं

शामली में मंत्रियों का जमावड़ा

कैराना लोकसभा उपचुनाव को लेकर मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। एक दल के नेता दूसरे दल पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। रालोद ने भाजपा पर हमला बोलने के लिए अपना नारा बदल दिया है। किसान हितैषी बताने के लिए रालोद अब तक जय जवान, जय किसान का नारा देती आ रही थी। लेकिन, इस चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने नारा बदलते हुए कहा अबकी बार 'जिन्ना नहीं गन्ना चलेगा'।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की डिबाई विधायक डा.अनीता लोधी राजपूत से दुबई से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी कुख्यात गैंगस्टर अली बुदेश भाई के नाम से विधायक के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज कर मांगी है। तीन दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की हत्या की धमकी दी गई है। विधायक ने एसएसपी बुलंदशहर और गाजियाबाद से लिखित में शिकायत करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है।

बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर डा.अनीता लोधी राजपूत वर्ष 2017 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। विधायक डा.अनीता लोधी परिवार के साथ गाजियाबाद की वैशाली कॉलोनी के सेक्टर-7 में रहती हैं। विधायक ने एसएसपी को सोमवार को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि 19 मई को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज दुबई के नंबर से आया। मैसेज करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए राज्य संपत्ति विभाग से दो वर्ष का और समय मांगा है। वहीं मायावती के सरकारी बंगले के सामने कांशीराम यादगार विश्रामालय स्थल'' का बोर्ड लगा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य संपत्ति अधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के भीतर बंगले खाली करने का नोटिस जारी किया था। जब पूछा गया कि मायावती का 13—ए, माल एवेन्यू स्थित बंगला किसके नाम आवंटित है तो संपत्ति विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''बंगला मायावती जी के ही नाम आवंटित है।''

इस सवाल पर कि कहीं ऐसा तो नहीं बंगला कांशीराम यादगार विश्रामालय स्थल के नाम ही आवंटित हो और उसमें मायावती रह रही हों, अधिकारी ने कहा, ''जहां तक हमें जानकारी है, वह बंगला मायावती के ही नाम आवंटित है लेकिन फिर भी हम पुराने रिकार्ड को फिर से जांच रहे हैं।'' मायावती के सरकारी बंगले के सामने दो मुख्य द्वारों के बीच दीवार से सटाकर कांशीराम यादगार विश्रामालय स्थल का बोर्ड लगा दिया गया है, जिस पर कांशीराम का चित्र भी बना है। हालांकि मुख्य गेट पर ''मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश'' लिखा है।

बलिया: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के महिला सम्मेलन में अजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए कहा,'बगैर मेरी इजाजत के किसी दूसरे की रैली में जाओगे तो तुमको मेरा श्राप लग जायेगा और पीलिया हो जायेगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यह तभी ठीक होगा जब ओम प्रकाश राजभर की दवाई लोगे। राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा कल यहां आयोजित महिला सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कर गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए, जिससे यहां विकास के नये रास्ते खुल सकें।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनका चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मोदी ने अपने भाषण में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थीं। उन्होंने कहा कि मोदी को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कराकर गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए। इससे यहां विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण कोटे के विभाजन के लिए उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच सहमति हो गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख