संभल: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान भाजपा नेताओं द्वारा दलितों के घर खाना खाने, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना विवाद और थानाध्यक्षों की पोस्टिंग को लेकर छिड़ी जंग के चलते भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना का जिन्न केवल कर्नाटक चुनाव के चलते था। चुनाव खत्म हो चुका है, अब यह मामला खुद-ब-खुद शांत हो जाएगा। भाजपा के नेता जिन्ना को डेपुटेशन पर लाए थे, अब उनका काम खत्म हो चुका है, तो वे वापस अपनी कब्र चले जाएंगे।
सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है
आजम खान ने कहा कि रामजानकी रथ चला था, तो भले ही पूरा पूरा देश खून से नहा गया था, लेकिन उस समय भी भाजपा की सरकार बनी थी। ठीक उसी तरह अब इंसानियत बचे या ना बचे, रिश्ते बचे या ना बचे, हजारों सालों का सांस्कृतिक मेल बचे ना बचे, लेकिन भाजपा की हर हाल में सरकार बननी चाहिए। सरकार बनाने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है।
दलितों के घर खाना खाना भाजपा का ढोंग है
दलितों के घर भाजपा नेताओं द्वारा खाना खाए जाने को लेकर आजम खान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि दलितों के घर उचित तरीके से खाना खाएं। लेकिन, भाजपा नेता अपना टिफिन लेकर दलितों के घर पहुंचते हैं और वहां खाते हैं। यहां तक कि वे उसके घर का पानी भी नहीं पीते हैं। सभी नेता मिनरल वाटर पीते हैं और हाथ भी उसी से धोते हैं। यह दलितों के घर खाना नहीं हुआ, बल्कि उनका अपमान करना हुआ। आजम खान ने कहा कि मौका मिला तो हम भी दलितों के घर पर बैठकर एक ही थाली में खाएंगे और एक ही प्याले से पानी पिएंगे, लेकिन शर्त बस यह होगी कि साथ खाने वाले हर इंसान का मुंह पाक होना चाहिए चाहे वह किसी भी जाति या बिरादरी का क्यों ना हो।
पीएम मोदी और सीएम योगी मंदिरों में रहें तो देश की बड़ी सेवा होगी
पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोलते हुए आजम खान ने कहा कि अगर दोनों मंदिरों में ही रह जाएं तो यह धर्म की सबसे बड़ी सेवा होगी। इसलिए, हम सभी लोगों को मिलकर दुआ करनी चाहिए कि इतने धार्मिक और मंदिर वादी लोग अगर मंदिरों में ही रहें तो यह देश की सबसे बड़ी सेवा होगी।
आईपीएस अधिकारियों से आईपीएस अधिकारियों को शिफ्ट किए जाने को लेकर आजम खान ने कहा कि इससे दोनों अधिकारियों के बीच तकरार बढ़ेगी। तकरार बढ़ने के बाद सीएम योगी यह अधिकार अपने पास ले लेंगे ताकि बिना किसी हिचक के पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की जा सके। आजम खान सपा के संभल जिला अध्यक्ष फिरोज खान के नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन करने आए थे। उन्होंने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया।