ताज़ा खबरें
'सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार': राज्यपाल मणिपुर
सुविधा के अभाव में भी आंबेडकर ने देश राजनीतिक को हिलाया: राहुल
पश्चिम बंगाल: अचानक आए तूफान से ढहे कई मकान, कई लोग घायल
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रवेश वर्मा समेत 6 बने मंत्री

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (14 जुलाई) को मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्‍होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि ऋषि मुनियों की तपोभूमि को मैं नमन करता हूं। कई योजनाओं का शिलान्‍यास करने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा आजमगढ़ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बटन दबाकर पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का शिलान्‍यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लोगों को भोजपुरी में ही संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि 'हम इस धरती को प्रणाम करत गई, आप सभन लोगन के पांव लागत अई।'

उन्‍होंने कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश की विकास में एक नया अध्‍याय जुड़ा है। विकास की एक नई गंगा बहेगी, ये गंगा पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के रूप में मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे काशी से लोगों ने चुना और पिछले वर्ष विकास की गति को बढ़ावा देने वाला फैसला किया। पिछले एक साल में योगी जी के नेतृत्‍व में जो विकास किया गया वह अद्भुत है। बड़े बड़े अपराधियों की स्थिति क्‍या है यह आपको पता है। अपराध और भ्रष्‍टाचार पर नियंत्रण करके योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने का काम किया है।

नई दिल्ली: वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे से संबंधित करीब 131 मामले वापस लेने के उत्तर प्रदेश सरकार के कथित प्रयास के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई। शामली निवासी इमरान ने याचिका दायर करके आरोप लगाया कि जिन मामलों को वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है, उनमें यूपी के मंत्री सुरेश राना, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, सांसद भारतेंदु सिंह, विधायक उमेश मलिक और सत्तारूढ पार्टी नेता साध्वी प्राची आरोपी हैं।

याचिका में मुजफ्फरनगर दंगों के मामलों को दिल्ली या उत्तर प्रदेश से बाहर किसी उचित स्थान पर स्थानान्तरित करने का निर्देश देने की मांग की गई। अगस्त-सितंबर, 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में करीब 60 लोग मारे गए थे और सैकड़ों की संख्या में लोग जख्मी हुए थे।

नई दिल्ली: अयोध्या राम जन्म भूमि मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान शुक्रवार को शिया वक़्फ़ बोर्ड ने फारुखी मामले को संविधान पीठ में भेजे जाने का विरोध किया। शिया वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से कहा गया कि हिन्दू धर्म को छोड़कर, धर्म की व्याख्या कहीं भी नहीं की गई है। हिन्दू धर्म में ही धर्म की व्याख्या की गई है। बोर्ड ने कहा कि फारुखी मामले को लेकर जो बहस चल रही है, उसको संविधान पीठ में भेजने का कोई औचित्य नही है। शिया वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से कहा गया कि बाबरी मस्जिद का निर्माण मीर बाक़ी द्वारा किया गया था।

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से कहा गया कि 1946 में ये फैसला हो गया कि ज़मीन पर मालिकाना हक सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का है। शिया वक़्फ़ बोर्ड ने 2017 में 1946 के फैसले को चुनौती दी है। इस मामले में शिया वक़्फ़ बोर्ड का कोई लोकस नहीं है। सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने कहा कि वह शिया वक़्फ़ बोर्ड की बात का जवाब देना नहीं चाहते क्योंकि वह पक्ष है ही नहीं। शिया वक़्फ़ बोर्ड ने कहा कि हम इस महान देश में सौहार्द, एकता, शांति और अखंडता के लिए अयोध्या की विवादित ज़मीन पर मुसलमानों का हिस्सा राम मंदिर के लिए देने को राज़ी हैं।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के 10 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने के दबाव में चीनी मिल के पूर्व प्रबंधक ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के बधेव गांव में कल शाम यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि मृतक विजय सिंह (51) ने सुसाइड नोट में अपने एक रिश्तेदार और सेवानिवृत्त आईएएस विनोद कुमार पवार पर नोटबंदी के बाद प्रचलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलवाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

एएसपी ने बताया कि सुसाइड नोट के मुताबिक , विजय सिंह पूर्व में सेवानिवृत्त आईएएस पवार के 50 लाख रुपये के नोटों को बदलवाने में मदद की थी। सिंह ने पवार पर अपनी मां की जमीन के एक टुकड़े को जबरन हथियाने का आरोप भी लगाया है। कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खुदकुशी के लिए इस्तेमाल पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है और सुसाइड नोट को सत्यापन के लिए हस्तलेख विशेषज्ञों को भेजा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख