ताज़ा खबरें
'सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार': राज्यपाल मणिपुर
सुविधा के अभाव में भी आंबेडकर ने देश राजनीतिक को हिलाया: राहुल
पश्चिम बंगाल: अचानक आए तूफान से ढहे कई मकान, कई लोग घायल
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रवेश वर्मा समेत 6 बने मंत्री

वडोदरा: नैट सिवर ब्रंट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया। मंगलवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 120 रन ही बना सकी थी। जवाब में मुंबई ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाए और 23 गेंदों के शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में यह हरमनप्रीत कौर की टीम की पहली जीत है। इससे पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट से मात दी थी। दिलचस्प बात यह है कि इस टूर्नामेंट में यह मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर पांचवीं जीत है और सभी मैच टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ही अपने नाम किए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी हुई। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई, जिसे तनुजा कंवर ने तोड़ा। उन्होंने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज को हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बनाकर आउट हुईं।

इसके बाद प्रिया मिश्रा ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। टीम को तीसरा झटका कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा। उन्हें काशवी गौतम ने अपना शिकार बनाया। वह इस मुकाबले में सिर्फ चार रन बना सकीं।

ब्रंट ने जड़ा पचासा

गुजरात के खिलाफ 55 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी मुंबई के लिए नैट सिवर ब्रंट संकटमोचक साबित हुईं। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीत की नींव रखी। इस मैच में इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 39 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। उन्हें प्रिया मिश्रा ने बोल्ड किया। ब्रंट के अलावा अमेलिया कर ने 19 रन बनाए जबकि सजीवन सजना और जी कमालिनी क्रमश: 10 और चार रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए काशवी और प्रिया ने दो-दो विकेट लिए जबकि तनुजा कंवर को एक सफलता मिली।

हरलीन के अलावा नहीं चला गुजरात का कोई बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी के खिलाफ आज गुजरात जायंट्स का जादू नहीं चल सका और टीम 120 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। उनके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। उनके अलावा काशवी गौतम ने 20, तनुजा कंवर ने 13, सायली सतघरे ने 13* और गार्डनर ने 10 रन बनाए। वहीं, मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा नैट सिवर ब्रंट और अमेलिया कर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। शबनम इस्माइल और अमनजोत कौर को एक-एक विकेट मिला।

अंक तालिका में शीर्ष पर आरसीबी

इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनका नेट रनरेट 0.783 हो गया है जबकि गुजरात जायंट्स तीन मैचों में एक जीत और दो शिकस्त के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। उनका नेट रनरेट भी -0.525 हो गया है। फिलहाल शीर्ष पर स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: दिल्ली और यूपी वॉरियर्स हैं।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे अंक नेट रनरेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 2 0 4 1.440

मुंबई इंडियंस 2 1 1 2 0.783

गुजरात जायंट्स 3 1 2 2 -0.525

दिल्ली कैपिटल्स 2 1 1 2 -0.882

यूपी वॉरियर्स 1 0 1 0 -0.850

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख