नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में लौटी बीजेपी अब सीएम के चयन को लेकर बड़ी बैठक करने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने सोमवार (17 फरवरी) को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव कराए गए थे और 8 फरवरी को नतीजे आए थे।
शपथ ग्रहण 23 फरवरी से पहले होने की संभावना
दिल्ली में बीजेपी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 70 में से 48 विधानसभा सीटें जीत ली हैं। बीजेपी ने चुनाव के वक्त अपना कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। वहीं, माना जा रहा था कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद बीजेपी अपने सीएम के चेहरे की घोषणा करेगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। लिहाजा इससे पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है।
बीते आठ दिनों में मनजिंदर सिंह सिरसा और रेखा गुप्ता से लेकर प्रवेश वर्मा तक के नाम की चर्चा रही। दिल्ली में बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिला है, जाट-सिख या फिर पूर्वांचली, हर किसी ने बीजेपी पर भरोसा जताया।
लिहाजा सीएम और कैबिनेट सदस्यों के नाम के चुनाव में इन सभी फैक्टर को ध्यान में रखे जाने की उम्मीद है। बीजेपी के नेता जब सोमवार को बैठक करेंगे तो उससे शपथ ग्रहण की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
जनता की बीजेपी से हैं कई उम्मीदें
दिल्ली की जनता ने 'आप' को 10 साल के बाद सत्ता से बाहर कर बीजेपी के लिए रास्ता तैयार किया है तो उसकी कई उम्मीदें भी हैं। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है जनता यह चाहती है कि सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा किया जाए जैसे यमुना की सफाई और महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की गारंटी। यमुना की सफाई का वादा खुद पीएम मोदी ने बीजेपी के विजयी भाषण में किया था।