ताज़ा खबरें
'सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार': राज्यपाल मणिपुर
सुविधा के अभाव में भी आंबेडकर ने देश राजनीतिक को हिलाया: राहुल
पश्चिम बंगाल: अचानक आए तूफान से ढहे कई मकान, कई लोग घायल
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रवेश वर्मा समेत 6 बने मंत्री

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्‍­नाव जिले में महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि महिला के साथ छेड़छाड करने का वीडियों वायरल होने पर गंगाघाट थाने में तीनों आरोपियों सैजनी निवासी राहुल, बाबा खेड़ा निवासी विमल और आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीडिता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह घटना करीब दो माह पहले की बताई जा रही है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में एक महिला के साथ तीन लड़के छेड़छाड़ कर रहे हैं। वीडियो किसी जंगल में बनाया गया है। वीडियों में महिला युवकों से रहम की भीख मांगती नजर आ रही है। यह घटना दो माह पहले की है। काफी समय पहले इसी तरह का वीडियो बिहार में भी वायरल हुआ था। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख