अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी बुधवार को अमेठी के दो दिवसीय के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें नया जोश भरने की कोशिश करने के साथ ही किसानों व व्यापारियों की समस्याएं भी सुनेंगे। बुधवार को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से राहुल सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे। सबसे पहले वह फुरसतगंज जाएंगे। जहां दोपहर 12 बजे से वह नंदीलीला उत्सव लान में संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के ब्लाक व ग्राम सभा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
जिसके बाद राहुल गांधी जायस के खेरौना जाएंगे। जहां सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के इंतजार के दौरान मरे किसान सत्तार के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे। गौरीगंज में वह छोटे व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को राहुल गांधी गौरीगंज के केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय में बने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पूर्व वह शाम को कार्यालय में ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने बताया कि गुरुवार को राहुल गांधी तालाखजुरी के पास मुकुटनाथ इंटर कालेज में किसानों के साथ चौपाल करेंगे। नरैनी गांव जाकर शहीद जवान अनिल मौर्या के परिजनों से मुलेंगे। अपराह्न तीन बजे राहुल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।