ताज़ा खबरें
'सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार': राज्यपाल मणिपुर
सुविधा के अभाव में भी आंबेडकर ने देश राजनीतिक को हिलाया: राहुल
पश्चिम बंगाल: अचानक आए तूफान से ढहे कई मकान, कई लोग घायल
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रवेश वर्मा समेत 6 बने मंत्री

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। हाथों में बैनर और तख्तियां लिये सपा सदस्य नारे लगा रहे थे... ''लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी’’ और ‘‘आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।’’

सरकार कुंभ मामले पर सदन में कराए चर्चा: सपा 

सपा के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर सिंह तथा एच एन सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के विधायकों ने संभल और कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को लेकर धरना दिया है। विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है।’’ लिखा था।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ''यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।''

विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह इस वर्ष का पहला सत्र है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंग। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक विधायी कामकाज होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख