ताज़ा खबरें
'सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार': राज्यपाल मणिपुर
सुविधा के अभाव में भी आंबेडकर ने देश राजनीतिक को हिलाया: राहुल
पश्चिम बंगाल: अचानक आए तूफान से ढहे कई मकान, कई लोग घायल
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, प्रवेश वर्मा समेत 6 बने मंत्री

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि भगदड़ की घटनाओं में लोगों की मौत के कारण महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है। पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे। वहीं हाल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई।

ममता बनर्जी ने आज विधानसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने (बीजेपी सरकार ने) मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया।’’ उन्होंने  कहा, यह मृत्यु कुंभ है...मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है...कितने शव बरामद हुए हैं?...अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने कहा, मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने क्या योजना बनाई?

ममता बनर्जी ने कहा, "महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोग मारे गए। यूपी सरकार ने कितना मुआवजा दिया? भगदड़ में मरने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मेरी सरकार ने उनका पोस्टमार्टम कराया। अगर हमें मौत का सही कारण नहीं पता तो सरकार ने मुआवजा कैसे दिया? उस सरकार (यूपी की) ने मौत का कारण नहीं बताया।"

मुख्यमंत्री ने बीजेपी के विधायकों पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘बीजेपी विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, इसलिए जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन का बहिष्कार करते हैं।’’ बनर्जी ने मुस्लिम लीग से उन्हें जोड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए ऐसी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझ पर मुस्लिम लीग का सदस्य होने का आरोप लगाया गया। मैं इन निराधार आरोपों की कड़ी निंदा करती हूं।’’

धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं धर्मनिरपेक्षता, सह-अस्तित्व और सभी समुदायों के विकास में विश्वास करती हूं।’’ बांग्लादेशी चरमपंथियों से संबंधों के आरोपों को खारिज करते हुए बनर्जी ने बीजेपी को सबूत पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेश के आतंकवादियों या कट्टरपंथियों से कोई संबंध है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।’’

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में अशांति के बावजूद बंगाल में शांति बनाए रखने का श्रेय अपनी सरकार को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अशांति के बावजूद, हमारी सरकार की वजह से ही बंगाल में शांति और सद्भाव कायम है।’’ अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन का मुद्दा उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "लोग अमेरिका से जंजीरों में बंधे हुए क्यों आए? ऐसा निर्वासन क्यों हुआ? क्या प्रधानमंत्री ने विरोध किया? जयशंकर जी, आपने क्या किया?"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख