लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि "महाकुंभ का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा क्योंकि इसमें बहुत अधिक कुप्रबंधन और धन का दुरुपयोग हुआ है।" उन्होंने कहा कि "इस प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया है। हम विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले में सुझाव देंगे और जो काम नहीं हुआ है, उसकी आलोचना भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ की अव्यवस्थाएं बता रहीं हैं कि बंदरबांट किया गया है। वहां की व्यवस्थाओं से लोग संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार विकास के साथ समाज को जोड़ने का काम करती है। बीजेपी सरकार समाज को तोड़ने का काम करती है। बीजेपी सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है। उन्हें पूरा नहीं करती है।
अखिलेश यादव ने "महाकुंभ" का समय बढ़ाने की मांग की
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "आजकल वहां से आए लोगों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां की व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं।
उन्होंने कहा, सीएम ने कहा था कि वे 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन इतने लोग तो गए ही नहीं, कुछ करोड़ ही गए हैं लेकिन फिर भी सारी सुविधाएं खत्म हो गईं, भगदड़ मच गई, अभी तक वास्तविक मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया। लंबे ट्रैफिक जाम के कारण लोगों ने रात में घंटों सड़क पर बिताए। विभिन्न दुर्घटनाओं में कितने लोगों की जान चली गई। कोई भी सरकार उनकी मदद करने को तैयार नहीं है। मेरी मांग है कि कुंभ का समय बढ़ाया जाए।"
महाकुंभ मेला में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं का सैलाब माघ पूर्णिमा के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को नैनी रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए। स्टेशन परिसर में इतनी अधिक भीड़ हो गई कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रशासन को आपातकालीन प्लान लागू करना पड़ा और कई रास्तों को ब्लॉक करना पड़ा। स्टेशन पर बढ़ी भीड़ के कारण श्रद्धालु स्थानीय दुकानों में घुस गए। इससे चारों तरफ अव्यवस्था का आलम दिखा। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने की व्यवस्था की।
त्रिवेणी संगम पर स्नान करने से अलग ही आनंद मिलता हैः धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव कहते हैं कि त्रिवेणी संगम पर स्नान करने से अलग ही आनंद मिलता है। मैं भाग्यशाली हूं कि जब मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ता था, तो मैं यहां स्नान करने जाता था...यह जगह मेरे लिए घर जैसी है...यहां यातायात बहुत खराब है।"