ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का काम एक अप्रैल 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक मेट्रो दौड़ने लगेगी। करीब 23 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में मेट्रो को 40 मिनट का समय लगेगा। इस रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन बनाये जा रहे हैं। अभी तक लखनऊ मेट्रो केवल चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रान्सपोर्ट नगर तक की करीब साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी ही तय करती है।

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज पत्रकारों से कहा कि ‘‘अमौसी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया (इंदिरा नगर) तक मेट्रो का काम एक अप्रैल 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि एक अप्रैल से इस 23 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो दौड़ने लगेगी। अभी तक इस रूट पर करीब 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लंबे रूट पर मेट्रो चलने से इस पर करीब एक लाख यात्री रोजाना यात्रा करेंगे।'

लखनऊ: बीटीसी पास शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच प्रदर्शन के दौरान रविवार को जमकर नोंकझोक हुई। कई बार प्रशिक्षु और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। वहीं कई प्रशिक्षु निदेशालय की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें वहां से उतारा। वहीं दोपहर प्रदर्शनकारी और उग्र हुए तो पुलिकर्मियों ने बल प्रयोग कर सैकड़ों अभ्यर्थियों को लाठी फटकार कर खदेड़ा और बसों में बैठाकर ईको गार्डन पार्क ले गए। इसमें दर्जनों अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।

पिछले नौ दिनों से प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन जारी है। शनिवार को प्रदर्शनकारी गोमती में भी कूद गए थे। जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे अभ्यर्थियों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को सुबह से ही प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। डायट परिसर का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। परिसर में पहले से ही पुलिस बल मौजूद था। कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियों ने रामायण का पाठ शुरू किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी दी कि वह धरना प्रदर्शन खत्म कर दें। पर, अभ्यर्थियों ने पुलिस की एक न सुनी। उसके बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए।

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने रविवार को दावा किया कि पेट्रोलियम पदार्थों में बेहताशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ व्यापक पैमाने पर जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के ज्वलंत मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। पहला- महंगाई और दूसरा राफेल डील।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम रोज बढ़ रहे है। अब तक इससे पहले कभी इतने दाम नहीं बढ़े। महंगाई से जनता त्रस्त है। लेकिन भाजपा के लिये यह मुद्दा नहीं है। दिल्ली से जा रही ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेलकर्मियों ने की मदद इसी तरह राफेल दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। परंतु भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर भी बात नहीं हुई। बैठक में चुनाव जीतने के प्रबंधन पर बात हो रही है। जनहित के मुद्दों से भाजपा को कोई लेना देना नहीं।

कानपुर: कानपुर के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पद पर तैनात रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार दास जहरीला पदार्थ खाने के कारण करीब पांच दिनों तक चली मौत से जंग आज आखिरकार हार गये। कानपुर के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दास ने कानपुर के एक अस्पताल में शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात 12 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली।

वर्ष 2014 बैच के पुलिस सेवा के अधिकारी रहे दास ने गत पांच सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था। उसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और वेंटिलेटर पर रखा गया था। शुरूआती जांच से पता चला है कि सुरेन्द्र कुमार दासने पारिवारिक कलह के चलते जहर खाया था। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कल अस्पताल जाकर दास का हाल लिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख