ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले

इलाहाबाद: तेलियरगंज के शिलाखाना में सोमवार सुबह साइकिल से जा रहे एक रिटायर दरोगा पर एक हिस्ट्रीशीटर के बेटों और भतीजे ने जानलेवा हमला कर लिया। सरेआम रॉड व डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लोग देखते रहे लेकिन किसी ने दबंगों का विरोध नहीं किया। दरोगा को पीटने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए निकल भागे। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिवकुटी पुलिस ने इस मामले में दस नामजद आरोपियों में तीन महिला समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया।

हमलावरों की हैवानियत सीसीटीवी फुटेज में कैद है। फाफामऊ निवासी दरोगा अब्दुल समद खां शिलाखाना में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। वह इलाहाबाद के कर्नलगंज, शाहगंज, मेजा और शंकरगढ़ थानों में तैनात रहे। 2006 में वह रिटायर हुए थे। कुछ माह पहले उनका शिवकुटी थाने के हिस्ट्रीशीटर जुनैद कमाल से जमीन संबंधी मामले में झड़प हुई थी।

मथुरा: कान्हा आने को हैं और उनके दर्शन को हर कोई बेताब है। देश-विदेश से लाखों लोग उनके घर जन्मस्थान पहुंच रहे हैं। भीड़ इतनी कि पिछले सालों के सारे रिकॉर्ड टूट गए, लेकिन राधे-राधे का घोष उनमें जोश भर रहा है और सभी उसी ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। इस बार करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के मथुरा पहुंचने का अनुमान है। आस्था के इस सैलाब को संभालने के लिए बैरियर, पार्किंग जैसी कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन इस बार वो भी कम पड़ीं। जन्मस्थान के आसपास मानव श्रंखला नजर आ रही है।

गोवर्धन चौराहे, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक, पुराना बस अड्डा, वृंदावन की ओर से आने वाले मार्ग, यमुना पुल की ओर से आने वाले रास्ते से जन्मस्थान तक भीड़ ही भीड़ है। बुजुर्ग हो या जवान, महिला हों या बच्चे कन्हैया के प्रेम में डूबकर बंसी वाले की जय करते हुए जन्मस्थान पहुंच रहे हैं। शहर में जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर कल दोपहर से ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। भारी वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा है कि 68,500 शिक्षकों की भर्ती में सीटें तुरन्त भरे जाने व अनियमितताओं के खिलाफ जब अभ्यर्थी आवाज उठा रहे हैं तो भाजपा सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। बेरोजगार युवाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार इनकी आदत बन गई है। शिक्षक और दारोगा भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी को सौंपा। अभ्यर्थियों ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार की शिकायत की।

चौधरी ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर कल पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की निंदा की और कहा कि यह सरकार नौजवानों को अंधेरे में ढकेल रही है। समाजवादी पार्टी उनकी मांगों को उचित मानती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सोमवार सुबह गंगा-कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन में हथियाबंद डकैतों ने कई यात्रियों से गहने व नकदी लूट ली। डकैत गंगा-कावेरी एक्सप्रेस के डिब्बों में तड़के करीब 1.30 बजे घुस आए। ट्रेन पटना जा रही थी। हमले में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डकैतों ने रेल ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन के माणिकपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद उसे रोक दिया। ट्रेन इलाहाबाद की तरफ बढ़ रही थी। उन्होंने कहा,"डकैत पनहाई रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी के दो डिब्बों में घुस गए और सो रहे यात्रियों को धमकाया और हमला किया।"

यात्रियों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, करीब एक दर्जन हथियारबंद लोग थे। उन्होंने दो शयनयान श्रेणी के बोगियों के कांच तोड़ दिए और बोगी के अंदर लोगों से मारपीट की। डकैतों का उत्पात एक घंटे से ज्यादा समय तक चला. किसी यात्री द्वारा 100 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिला मजिस्ट्रेट व चित्रकूट के उपमहानिरीक्षक सहित दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख