ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शनिवार को विवादित बयान दिया कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा, क्योंकि 'सुप्रीम कोर्ट हमारा है।' बहराइच में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, 'मंदिर हमारा अराध्य है। मंदिर बनेगा। मंदिर बनाने के लिए हम लोग संकल्पबद्ध हैं।' जब एक पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है और उस पर फैसला आना बाकी है। तो उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में है तभी तो। सुप्रीम कोर्ट भी तो हमारा ही है ना, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है। न्यायपालिका भी हमारी है। विधानपालिका भी हमारी है। ये देश भी हमारा है। मंदिर भी हमारा है।' वर्मा पिछले चार बार से बहराइच से विधायक हैं, अभी वे यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री हैं।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, मुकुट बिहारी वर्मा का कहना है कि 'भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है। मगर राम मंदिर बनेगा क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट हमारा है। न्यायपालिका, प्रशासन और देश के साथ-साथ राम मंदिर भी हमसे जुड़ा हुआ है।

वहीं, बीते दिनों एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ''व्यक्ति को आशावादी बनना चाहिये. प्रभु राम का काम है और उसकी तिथि भगवान राम ही तय करेंगे, लेकिन जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा उसको कोई टाल नहीं सकता है, नियति ने जो तय किया है वह होकर रहेगा।''

गौरतलब है कि मुकुट बिहारी वर्मा उत्तर प्रदेश के कैसरगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अगर राम जन्मभूमि का मुद्दा कोर्ट या आपसी बातचीत से हल नहीं होगा तो सरकार संसद में क़ानून बनाकर राम मंदिर निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख