ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले

अलीगढ़: मंगलवार को मड़राक टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। फिरोजाबाद जा रही बारातियों से भरी बस और सासनी की तरफ से आ रही मिनी बस में हुई जर्बदस्त भिड़ंत में चालक सहित 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हुए है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को आनन-फानन में मेडीकल कॉलेज, जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है। वहीं डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार थाना बन्नादेवी के मोहल्ला अम्बिया ओबिया मालगोदाम निवासी दानिश पुत्र भूरा का निकाह मंगलवार को होना था। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बारातियों से भरी बस संख्या यूपी-81 बीटी 4054 फिरोजाबाद के लिए रवाना हुई। दानिश अपने दोस्तों व अन्य परिजनों के साथ दूसरे वाहन से पहले ही रवाना हो चुका था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 57 लाख बच्चों को डायरिया से बचाने के लिये मंगलवार को रोटावायरस टीकाकरण की शुरूआत की । टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए महिला, बाल और परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सरकार को पूरा विश्वास है कि इस टीके की मदद से राज्य में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में निश्चित ही कमी आयेगी।

जोशी ने कहा ''रोटावायरस की वजह से बच्चे डायरिया का शिकार होते हैं और कई मामलो में उनकी मौत भी हो जाती है । मुझे इस बात की काफी खुशी है कि रोटावायरस टीके को नियमित प्रतिरक्षण (टीकाकरण) कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इससे हमारे बच्चों को इस खतरनाक विषाणु से बचाया जा सकता है ।'' अब उत्तर प्रदेश देश का 11 वां ऐसा राज्य हो जायेगा जो इस टीके से बच्चो को रोटा वायरस से पूर्ण प्रतिरक्षित करेगा ।

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों व समकक्ष सवंर्गों के कर्मचारियों को सातवें वेतन का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। इससे प्रदेश के खजाने पर करीब 922 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसका इंतजाम अनुपूरक बजट में कर लिया गया है।

सातवें वेतन आयोग के अनुसार केवल वेतन दिया जाएगा। भत्तों का लाभ नहीं दिया जाएगा। खास बात यह है कि माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों को यह लाभ सरकार पहले ही दे चुकी है लेकिन यूजीसी के आधार पर वेतनमान पाने वाले शिक्षकों का आदेश केंद्र सरकार द्वारा देरी से जारी किए जाने के कारण यूपी सरकार ने भी अब जाकर इस बारे में फैसला किया है। इस फैसले से करीब 11 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यह लाभ पहले ही दिया जा चुका है।

लखनऊ: प्रदेश में 97 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द ही होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में की। ​शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नियुक्ति देने की योजना है। शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने 1.37 लाख पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसे दो भागों के विभाजित कर 68500 पदों पर भर्ती इसी वर्ष शुरू की गई।

इस भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल 41,555 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए। वहीं 40787 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। 768 अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया। माना जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों को कहीं दूसरी नौकरी मिल गई या ये अन्य अर्हताओं को पूरा नहीं करते। इस भर्ती में 27713 पद रिक्त रह गए। इन्हें दूसरे चरण की 68,500 भर्तियों में जोड़ कर लगभग 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती की प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो रही है। इसमें सबसे पहले अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी, फिर शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा और इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन पत्र लिए जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख