ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

बरेली: राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। भव्य मंदिर का निर्माण श्री राम जन्म भूमि न्यास और विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों को करना है। भाजपा उनको खुला समर्थन देगी। केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को बरेली पहुंचे।

सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार को राम मंदिर नहीं बनाना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का जन्मस्थान है। रामलला वहां विराजमान हैं। राम मंदिर को भव्य रूप देने का काम विहिप और श्री राम जन्मभूमि न्यास को करना है। भाजपा उन्हें अपना खुला समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर जरूर बनेगा। वहां बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखने दी जाएगी।

राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार फैसले का इंतजार कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख