ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

कानपुर: कानपुर में नजीराबाद थाना क्षेत्र के कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय में मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को टीका लगाए जा रहे थे। इस दौरान लगभग 36 बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कानपुर के सभी स्कूलों में 26 नवंबर से टीकाकरण अभियान चल रहा है।

इस घटना के बाद डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि विगत कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में लगभग 50 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज एवं ई. रघुनाथ प्रसाद मिश्रा इंटर कॉलेज में टीकाकरण करते हुए कुछ बच्चों को घबराहट प्रतीत हुई एवं वह अपने आप को अस्वस्थ महसूस करने लगे जिसे तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग की टीम असपताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों के द्वारा जांच किए जाने के बाद यह पाया गया कि अधिकांश बच्चे मात्र घबराहट के कारण अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे एवं किसी भी बच्चे में बीमार होने जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए। ऐसे सभी 36 बच्चों को प्राथमिक जांच के उपरांत संबंधित अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है एवं किसी प्रकार की कोई चिंता का विषय नहीं है। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में तत्परता से गंभीरता पूर्वक अपना दायित्व निर्वहन करते हुए कार्यवाही की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख