ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: अपने बड़बोलेपन के कारण भाजपा नेतृत्व को कई बार धर्मसंकट में डॉल चुके पार्टी के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को अपना टिकट कटने की आशंका सताने लगी है। इसीलिए उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय को पत्र लिखकर यह जताया है कि उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं। बाकी जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिले के विधायक तक सवर्ण व अनुसूचित जाति के हैं। ऐसे में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि एक बार फिर उन्हें टिकट दिया जाए। प्रदेश अध्यक्ष से अपेक्षा भी की है कि वह उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सात मार्च को लिखे अपने सिफारिशी पत्र में साक्षी महाराज ने बताया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने तीन लाख 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। सपा दूसरे नम्बर पर रही थी। कांग्रेस की 2009 में सांसद रहीं अन्नू टंडन और बसपा उम्मीदवार की तो जमानत जब्त हो गई थी। इस बार भी पिछली बार हार चुके अरुण कुमार शुक्ला व अन्य किसी के लड़ने की संभावना है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है । पार्टी द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक हाथरस (सुरक्षित) लोकसभा सीट से रामजी लाल सुमन को प्रत्याशी बनाया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेन्द्र एस. बिंद का नाम घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी इससे पूर्व नौ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है ।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए ट्वीट किए जिसमें मौजूदा केंद्र सरकार को जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत वाला बताया। उन्होंने कहा कि भयंकर जुमला पार्टी के नेताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे। गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है 'महापरिवर्तन'।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चे संत को ना सुहाय निंदा, जो निदंक है वो ‘संत' नहीं। जब संत कुवचन कहे तो मानो निकट ही उसका अंत कहीं। गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कानपुर और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन किए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा था।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी किसी भी राज्य में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि सपा-बसपा गठबंधन अपने आप में परिपूर्ण हैं और भाजपा को हराने में सक्षम है। हम कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे। दरअसल, अभ तक कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस शामिल हो सकती है। लेकिन आज मायावती ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन दोनों तरफ से आपसी सम्मान व पूरी नेक नीयत के साथ काम कर रहा है तथा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्य प्रदेश में यह ''फर्स्ट व परफेक्ट एलायन्स माना जा रहा है, जो सामाजिक परिवर्तन की जरूरतों को भी पूरा करता है तथा भाजपा को परास्त करने की क्षमता रखता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख