मुजफ्फरनगर: रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने कहा कि भाजपा पहले मुजफ्फरनगर में दंगा कराकर चुनाव जीती। अब कश्मीर में दंगा कराकर चुनाव जीतना चाहती है। जब कश्मीर हमारा है तो कश्मीरी भी तो हमारे ही हैं। आरोप लगाया कि भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया है कि जो भाजपा की बात करें वो देशभक्त, जो विरोध करें वो देशद्रोही। चौधरी अजित सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा पूरी तरह साफ हो जाएगी।
शहर के जानसठ रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में सपा-बसपा नेताओं के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चौधरी अजित सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि बीते पांच साल से कश्मीर में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी कम, कश्मीरी आतंकवादी अधिक मरे हैं, हमारे जवानों की मौतें लगातार हो रही हैं। जब हम लोग यह कहते हैं कि कश्मीर हमारा है तो कश्मीर में रहने वाले लोग भी तो हमारे हुए। अजित सिंह ने कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा मुजफ्फरनगर में दंगा कराकर चुनाव जीत गई, अब कश्मीर में दंगा कराकर चुनाव जीतना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भारत की सेना के पराक्रम पर हमें गर्व है, लेकिन भाजपा सैनिक कार्रवाई को भुनाने में लगी है। मोदी सरकार सेना की बहादुरी के नाम पर देश को न बांटे। महागठबंधन भाजपा को हराने के लिए ही हुआ है। यूपी में भाजपा पूरी तरह साफ हो जाएगी।
वहीं गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इससे आगे वह चुप्पी साध गए। उन्होंने कहा कि कश्मीर और पाकिस्तान के मसले पर केंद्र सरकार ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया। अब से पहले जितने भी प्रधानमंत्री हुए, उन्होंने युद्ध जैसी परिस्थितियों में विपक्ष को हमेशा अपने साथ लिया है। ऐसा लगता है मोदी देश के नहीं, भाजपा के प्रधानमंत्री हैं।