ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

इलाहाबाद: इलाहाबाद से भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने आज बांदा से टिकट दिया। इससे पहले 2004 से 2009 के बीच वह बांदा से सासंद रह चुके हैं। 2004 में वह समाजवादी पार्टी की टिकट पर बांदा से चुनाव जीते थे। इसके बाद 2009 में वह फूलपुर सीट से भी सपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन यहां उन्हें 15000 से कम वोटों से बसपा प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। श्यामाचरण गुप्ता बुंदेलखंड और विंध्याचल इलाके के एक बड़े कारोबारी भी हैं। वह श्यामा ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी हैं।

श्यामाचरण गुप्ता अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। कुछ दिनों पहले इनके बेटे विदुप अग्रहरि ने कहा था कि अगर भाजपा उनके पिता का टिकट काटती है तो वह अकेले चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विदुप अब इलाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। इनको यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के विरोधी खेमे का माना जाता है।

लखनऊ: जनता दल (सेक्‍युलर) यानी जेडीएस के महासचिव दानिश अली ने पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थाम लिया है। दानिश अली लखनऊ में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा में शामिल हुए। उन्‍हें सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी ज्‍वाइन कराई। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती दानिश अली को यूपी के अमरोहा से बतौर प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में उतार सकती हैं। बता दें कि दानिश अली ने हाल ही में कांग्रेस और जेडीएस के बीच हुए गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

बसपा का दामन थामने के बाद दानिश अली ने कहा कि जब मैं जेडीएस में भी था तो मैंने कभी किसी चीज के लिए नहीं कहा। जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा जी ही यह निर्णय लेते थे कि मुझे क्‍या काम करना है। मैं एचडी देवेगौड़ा जी की शुभकामनाएं और अनुमति लेकर ही यहां आया हूं। बहन जी (मायावती) मुझे जो भी जिम्‍मेदारी सौंपेंगी, उसे मैं निभाऊंगा।

लखनऊ: मायावती, अखिलेश यादव व चौधरी अजित सिंह सपा बसपा रालोद गठबंधन के पक्ष 7 अप्रैल से संयुक्त रैलियों का आगाज कर चुनावी शंखनाद करेंगे। इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से होगी और समापन 16 मई को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में होगा। सबसे दिलचस्प 19 अप्रैल की रैली होगी जिसमें मायावती मैनपुरी में यहां से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेंगी। आजमगढ़ में संयुक्त रैली के कार्यक्रम से संकेत मिल रहे हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। यह तीनों नेता इस दौरान कुल 11 रैलियां के जरिए 26 लोकसभा क्षेत्रों में गठबंधन प्रत्याशियों का खास तौर पर प्रचार होगा।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की जीत और भाजपा की केन्द्र से बेदखली सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के बीच संयुक्त रूप से रैलियां करने का निर्णय लिया है। गठबंधन की इन संयुक्त रैलियों से यह संदेश भी जाएगा कि इसमें शामिल दलों के कार्यकर्ता एकजुट हैं और भाजपा के मुमकिन को वे अपने प्रयासों से नामुमकिन में बदलने को तैयार हैं।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे सुनिश्चित कर पार्टी के संस्थापक कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि दें। मायावती ने कहा कि कांशीराम का जन्मदिवस ऐसे समय में आ रहा है, जब लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। अगर पार्टी कार्यकर्ता और नेता अच्छे नतीजे सुनिश्चित करें तो यह कांशीराम के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वह यहां बसपा संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे सुनिश्चित कर पार्टी के संस्थापक कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि दें। मायावती ने कहा कि कांशीराम का जन्मदिवस ऐसे समय में आ रहा है, जब लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांशीराम का जन्मदिवस उनके अनुयायी बहुत भव्य तरीके से मनाते हैं। लेकिन इस बार इसे सादगी से मनाया जा रहा है ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना होने पाये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख