ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी किसी भी राज्य में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि सपा-बसपा गठबंधन अपने आप में परिपूर्ण हैं और भाजपा को हराने में सक्षम है। हम कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे। दरअसल, अभ तक कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस शामिल हो सकती है। लेकिन आज मायावती ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन दोनों तरफ से आपसी सम्मान व पूरी नेक नीयत के साथ काम कर रहा है तथा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्य प्रदेश में यह ''फर्स्ट व परफेक्ट एलायन्स माना जा रहा है, जो सामाजिक परिवर्तन की जरूरतों को भी पूरा करता है तथा भाजपा को परास्त करने की क्षमता रखता है।

मायावती ने बयान में दावा किया कि बसपा से चुनावी गठबंधन के लिये कई दल काफी आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिये ''हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो पार्टी मूवमेन्ट के हित में बेहतर नहीं है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख