ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राफेल फाइल चोरी और संत कबीरनगर में सांसद-विधायक के बीच मारपीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ''अब सत्ताधारी कह रहे हैं कि राफेल की फाइल चोरी हो गयी, पहले माफ़ी मांगी कोर्ट में व्याकरण पर फिर शर्मिंदा हुए भाजपा के सांसद-विधायक जी के जूते के आचरण पर।'' उन्होंने कहा, ''भाजपा का कार्यकर्ता अपने नेताओं से पूछ रहा है क्या यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता को भला हम क्या मुँह दिखाएंगे।

संत कबीरनगर में सांसद और विधायक के बीच हुए 'जूताकांड' पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री कहते हैं- घर में घुसकर मारूंगा और मुख्यमंत्री एक कदम आगे जाकर ठोकने की बात करते हैं, जब पीएम और सीएम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिसे लोकतंत्र में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, तब ऐसी घटनाएं होती हैं।

लखनऊ: लखनऊ के डालीगंज इलाके में सूखे मेवे बेच रहे दो कश्मीरी युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार शाम डालीगंज पुल पर फुटपाथ पर कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट बेच रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें पत्थरबाज बताते हुये उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मुख्य अपराधी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोनकर का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसके ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सोनकर के तीन अन्य सहयोगियों हिमांशु गर्ग, अनिरूद्ध और अमर कुमार को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित जम्मू कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले हैं और यहां मेवे बेचने आये हैं। एसएसपी नैथानी के अनुसार पुलिस ऐसे असमाजिक तत्वों को यह संदेश देना चाहती है कि जो भी इस तरह की हरकतें करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कश्मीरी युवकों के ऊपर लाठी डंडो से हमला किया गया।

मेरठ: मेरठ में सदर बाजार थानाक्षेत्र के भूसा मंडी में अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर बुधवार को बवाल हो गया। भीड़ ने पुलिस से वायरलेस सेट, मोबाइल और असलहे तक छीन लिए। एसओ सदर और कैंट बोर्ड के अधिकारी भी पथराव में घायल हो गए। इस दौरान धार्मिक स्थल समेत करीब 200 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। वहीं धमाके के साथ कई सिलिंडर फटने से आग और भयावह हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। दिल्ली रोड पर रोडवेज बसों और निजी वाहनों में तोड़फोड़ व लूटपाट की।

अराजकता का माहौल होने पर केसरगंज से रेलवे रोड चौराहे और घंटाघर तक दुकानों में शटर गिरने लगे। शहर में दंगे की अफवाह फैल गई। डीएम और एसएसपी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को कंट्रोल किया जा सका। हालांकि देर रात तक दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे थे। एसएसपी नितिन तिवारी के मुताबिक कैंट बोर्ड की टीम और सदर थाना पुलिस भूसा मंडी में इकराम का अवैध रूप से बनाया गया मकान तोड़ने गई थी। कार्रवाई हो चुकी थी। इसी दौरान एक दर्जन महिलाओं ने पुलिस व कैंट बोर्ड की टीम का विरोध किया।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में भाजपा सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए। इस दौरान संतकबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूते से पीटा। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी मारपीट की। दोनों नेताओं में फाउंडेशन स्टोन पर नाम लिखवाने को लेकर मारपीट हुई। इस दौरान भारी हंगामे और मारपीट से मौके पर अफरातफरी भी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बीच बचाव किया। इस विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई।

ये मारपीट कलेक्ट्रेट में चल रही जिला कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान हुई। दोनों नेताओं के बीच हो रही मारपीट को रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रूके। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी बार-बार कहते हुए सुने जा सकते हैं कि सांसद कौन है। सवाल-जवाब के दौर के बाद सांसद शरद त्रिपाठी अपना आपा खो बैठे और जूता निकाल कर भाजपा विधायक राकेश सिंह को पीटने लगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख