ताज़ा खबरें
पर्यावरण निधि के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार शाम लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया है। पीजीआई द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि चिन्मयानंद को सोमवार देर शाम 6:30 बजे पीजीआई के हृदय रोग विभाग से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इस बारे में जब पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिलने की पुष्टि की। चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द तथा निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्राफी की गई लेकिन कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे।

शाहजहांपुर: चिन्मयानंद केस मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में जिला अदालत ने भाजपा नेता चिन्मयानंद और छात्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में जिला सत्र न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में चिन्मयानंद की जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई जिसे जिला न्यायाधीश रामबाबू शर्मा ने सुना इसके अलावा स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की आरोपी पीड़िता छात्रा की भी जमानत याचिका पर सुनवाई की।

उन्होंने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद एवं रंगदारी की आरोपी पीड़ित छात्रा दोनों की जमानत याचिका को जिला सत्र न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। वहीं चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया की वह स्वामी चिन्मयानंद की जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस मामले की अपील इलाहाबाद उच्च न्यायालय में करेंगे।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. तजीन फातिमा ने नामांकन पत्र दाखिल कराने से पहले बिजली चोरी का 30 लाख रुपये का जुर्माना और शमन शुल्क अदा किया। उन्होंने बिजली विभाग के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जुर्माना की राशि जमा की। जुर्माना की राशि जमा होने के बाद मिली रसीद के साथ उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कराया। समाजवादी पार्टी ने रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सपा सांसद आजम खां की राज्यसभा सदस्य पत्नी डा. तजीन फातिमा को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।

पिछले दिनों हमसफर रिसॉर्ट में छापे के दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस मामले में सपा सांसद आजम खां की राज्यसभा पत्नी डॉ. तजीन फातिमा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही उन पर 2977269 रुपये का जुर्माना भी डाला गया था। बिजली चोरी के मामले में सपा सांसद आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा को सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल चुकी है।

लखनऊ: चिन्मयानंद केस में एलएलएम छात्रा के पक्ष में आज यानी सोमवार से न्याय यात्रा निकालने जा रही कांग्रेस के सामने विकट स्थितियां खड़ी हो गई है, क्योंकि प्रशासन ने न्याय यात्रा निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। न्याय यात्रा की अनुमति न दिए जाने के बाद भी कांग्रेसियों के रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने जबरदस्त मोर्चाबंदी की है। न्याय यात्रा पर अड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखते हुए शाहजहांपुर में पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई है।

स्वामी चिन्मयानंद केस न्याय यात्रा निकालने पर अड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद को उनकी कोठी पर नजरबंद कर दिया गया। साथ ही चिन्मयानंद केस में न्याय यात्रा निकालने के लिए आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है। कांग्रेस की न्याय यात्रा को देखते हुए शाहजहांपुर में टाउन हॉल स्थित कांग्रेस दफ्तर के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख