रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. तजीन फातिमा ने नामांकन पत्र दाखिल कराने से पहले बिजली चोरी का 30 लाख रुपये का जुर्माना और शमन शुल्क अदा किया। उन्होंने बिजली विभाग के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जुर्माना की राशि जमा की। जुर्माना की राशि जमा होने के बाद मिली रसीद के साथ उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कराया। समाजवादी पार्टी ने रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सपा सांसद आजम खां की राज्यसभा सदस्य पत्नी डा. तजीन फातिमा को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।
पिछले दिनों हमसफर रिसॉर्ट में छापे के दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस मामले में सपा सांसद आजम खां की राज्यसभा पत्नी डॉ. तजीन फातिमा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही उन पर 2977269 रुपये का जुर्माना भी डाला गया था। बिजली चोरी के मामले में सपा सांसद आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा को सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल चुकी है।
जुर्माना अभी तक अदा नहीं किया गया था। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी को नामांकन कराने से पहले बिजली-पानी समेत अन्य सरकारी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है। इसी के तहत डॉ. तजीन फातिमा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बिजली विभाग के खाते में आन लाइन 29,77,269 रुपये का जुर्माना और शमन शुल्क की धनराशि जमा कराई। इसकी रसीद मिलने के बाद ही उन्होंने नामांकन दाखिल कराया।
अधिशासी अभियंता प्रथम, पावर कारपोरेशन भीष्म सिंह ने बताया, बिजली चोरी के मामले में राज्यसभा सदस्य डा.तजीन फातिमा ने जुर्माना और शमन की धनराशि 2977269 रुपये आन लाइन जमा कर दी है।