ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

उडुपी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा है कि राम जन्म भूमि पर सिर्फ राम मंदिर ही बनाया जाना चाहिये कोई दूसरा ढांचा नहीं। कर्नाटक के उडुपी में चल रहे धर्म संसद के दौरान मोहन भागवत देश भर से आए 2000 संतों और विश्व हिंदू परिषद् के नेताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा, 'हम इसका निर्माण करेंगे। ये कोई चुनावी घोषणा नहीं है बल्कि हमारी आस्था का विषय है।' संघ प्रमुख ने कहा कि सालों तक दिये गए बलिदान और कोशिशों के बाद अब इसके निर्माण की संभावना नज़र आ रही है। हालांकि उन्होंने माना कि मामला अभी कोर्ट में है।

उन्होंने कहा, ' राम मंदिर ही बनना चाहिये कुछ और नहीं। मंदिर वहीं पर बनाया जाना चाहिये।' उन्होंने कहा कि मंदिर को उसी तरह का भव्य बनाया जाएगा जैसा वहां हुआ करता था। उन्होंने कहा कि उसके निर्माण के लिये उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका उस समय के मंदिरों के निर्माण के लिये किया गया था।

बेंगलुरु: सेना के जांबाज जवानों ने मोटरसाइकिल पर एक ऐतिहासिक कारनामा दिखाते हुए विश्व रिकार्ड बनाया। येलाहंका एयर बेस में 58 लोगों की इस टीम ने एक साथ 500 सीसी की मोटरसाइकिल पर 1200 मीटर तक सफर कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इससे पहले भी भारतीय सेना के जवानों का यह दल कई रिकॉर्ड बना चुका है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार टारनेडोज नाम की सेना के 58 जवानों की टीम ने बाइक पर करतब दिखाए। तिरंगा परिधान पहने इस टीम के ड्राइवर सूबेदार रामपाल यादव थे जिन्होंने संतुलन का शानदार प्रदर्शन किया। इस दो पहिया वाहन के दल के लीडर मेजर बनी शर्मा रहे।

इस स्टंट को करने के लिए 58 जवानों की टीम लंबे समय से तैयारी कर रही थी। इस ऐक्ट के लिए जवान काफी दिनों से सिर्फ बिस्किट खा रहे थे और 100 मिली पानी ही पी रहे थे ताकि वजन को बाइक के अनुसार संतुलित रखा जा सके।

बेंगलुरु: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक अंबरीश का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंबरीश की काफी आलोचना की जा रही है। दरअसल, विधायक अंबरीश विधानसभा सत्र छोड़कर एक म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने स्टेज पर जमकर डांस किया।

ऐसे में लोग यह कह रहे हैं कि अंबरीश ने बेलगावी में जारी विधानसभा सत्र से ज्यादा महत्व बेंगलुरू में आयोजित म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम को दिया और वहां पहुंच गए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक स्टेज पर महिला के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं।

अभिनेता से राजनेता बने अंबरीश के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शायद अंबरीश को वोट केवल उनकी इसी योग्यता की वजह से दिया गया था।

बेंगलुरु: कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री समय पर चाय नहीं मिलने पर एक कुक को गालियां देते हुए कैमरे में कैद हो गए। सिद्धारमैया केबिनेट में मंत्री एच. अंजनेय कोप्पल में एक राज्य स्तर के समारोह में शामिल होने गए थे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री बोल रहे हैं, ‘अधिकारी कहा हैं। उसे बुलाओ। कहां है अधिकारी। ***(गाली) ने अभी तक चाय नहीं दी है।’ इसके बाद अंजनेय एक कमरे में चले जाते हैं और कहते हैं, ‘तुरंत चाय और कॉफी लेकर आओ।

बता दें, इस समारोह में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार भी पहुंची थीं। वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने कहा, ‘गुस्से में वे शब्द निकल गए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह से स्टाफ मेहमानों तो ट्रिट कर रहा था, उससे मंत्री खुश नहीं थे। इसके बाद वे कुक पर गुस्सा हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख